एमफिल एवं पीएचडी प्रवेश परीक्षा 29 नवंबर को
जयपुर। राजस्थान विश्वविद्यालय द्वारा एमफिल एवं पीएचडी पाठ्यक्रमों मे प्रवेश के लिए प्रवेश पूर्व परीक्षा 29 नवम्बर को आयोजित की जाएगी, जो...
परीक्षा संयोजक प्रो. दीपक भटनागर के अनुसार इस परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र यूनिवर्सिटी की वैबसाइट से डाउनलोड किए जा सकते हैं, परीक्षार्थी को अपने निर्धारित परीक्षा केन्द्र पर अपना प्रवेश पत्र व वैध मूल पहचान पत्र की प्रति (जिन्हे प्रवेश-पत्र मे अंकित किया गया है) कि स्वंय सत्यापित प्रतिलिपि व प्रवेश पत्र के नीचे दर्शाए स्थान पर रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो लगाकर उपस्थित होना होगा।
इस परीक्षा की उत्तर कुंजी एक दिसम्बर को विश्वविद्यालय वैबसाइट पर प्रदर्शित की जाएगी। 8 दिसम्बर को इस परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त परीक्षा से सम्बन्धित अन्य जानकारी विश्वविद्यालय की वैबसाइट पर भी प्रदर्शित की गई है।