चोरी के आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा
कोटपूतली। स्थानीय पुलिस ने ग्रासीम के ट्रकयाड से सामान चोरी के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया था, जिन्हे न्यायालय में पेश किया। जहां से उन...
गौरतलब है कि कस्बे के निकटवर्ती ग्राम मोहनपुरा स्थित ग्रासीम सीमेंट फैक्ट्री के ट्रकयाड के नये भवन निर्माण के दौरान विगत 16 नवम्बर को अज्ञात चोर उसमें रखे सैटरींग का सामान लोहे के सरीये, परात, फावड़े सहित अन्य सामान चुराकर फरार हो गये थे।
इस सम्बंध में गढ़ कॉलोनी निवासी ठेकेदार शिवराम मीणा ने थाने में मामला दर्ज करवाया था, जिस पर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए महरमपुर राजपूत निवासी मनोज व नितू बावरिया को गिरफ्तार किया था।