मानसरोवर से चांदपोल तक दौड़ी मेट्रो ट्रेन
जयपुर। मानसरोवर से रेलवे स्टेशन तक दौडने के बाद अब मेट्रो रेल को एलीवेटेड ट्रैक परमानसरोवर से चांदपोल तक दौड़ाया गया। मेट्रो को चांदपोल त...
इस दौरान ट्रेन में मेट्रो सीएमडी एन.सी.गोयल सहित तमाम अधिकारी भी मेट्रो ट्रेन में मौजूद रहे। उन्होंने बताया कि जयपुर मेट्रो रेल में कुछ कार्य शेष है और अधिकांश कार्य लगभग पूरा कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि जेएमआरसी का प्रयास है कि सितम्बर तक कॉमर्शियल रन शुरु कर दिए जाएंगे।
मानसरोवर स्टेशन से रवाना हुई मेट्रो ट्रेन की रफ्तार धीमी रखी गई। इसके बाद मेट्रो रेल ने धीरे-धीरे अपने सफर को आगे बढ़ाया। जयपुर मेट्रो रेल को चांदपोल स्टेशन पर मेट्रो को पहुंचने में करीब एक घण्टे का समय लगा।
उल्लेखनीय है कि मेट्रो रेल के रेलवे स्टेशन तक ट्रायल रन सफल हो चुके हैं और मुम्बई से आए रेलवे के सेफ्टी कमशिनर ट्रायल रन को सफलता का प्रमाण पत्र दे चुके हैं अब यही प्रक्रिया मानसरोवर से चांदपोल के लिए अपनाई जाएगी। अनुमान है कि सितम्बर माह तक मेट्रो से कॉमर्शियल फेरे शुरू हो जाएंगे।