ज्ञापन भेजकर की दोषी अधिकारियो के खिलाफ कार्यवाही की मांग
बून्दी । जिले के देई राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय के द्वारा शिक्षा उपनिदेशक प्राशि कोटा संभाग कोटा को ज्ञापन भेजकर बून्दी डायट के प्रध...
इस आदेश की पालना में ५ मार्च को ही कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी प्राशि अधिकारी बून्दी द्वारा प्रधानाचार्य हक को आदेश की पालना करने का पत्र लिखा गया। इसके बाद १२ मार्च २०१४ को कार्यालय उपनिदेशक प्राशि को संभाग द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी बून्दी को पत्र लिख प्रधानाचार्य डाईट के कार्यमुक्ति की वस्तु स्थिति बताने संबंधित पत्र जारी किया। २६ मार्च को उपशासन सचिव गु्रप डी शिक्षा विभाग द्वारा हमीद उल हक को पद स्थापना आदेश की प्रतिक्षा में मुख्यालय कार्यालय निदेशालय माशि राजस्थान बीकानेर मानते हुये प्रधानाचार्य डाईट गडी बांसवाडा में कर दिया गया। जबकि डाईट प्रधानाचार्य द्वारा बून्दी से कार्यमुक्त होकर बीकानेर गये ही नही। उपनिदेशक प्राशि कोटा व जिला शिक्षा अधिकारी प्राशि बून्दी द्वारा जारी आदेशो मे से हक द्वारा किसी भी आदेश की पालना नही की गई ।
ज्ञातव्य है कि हक को शिक्षा विभाग द्वारा ५ मार्च को एपीओ करते हुऐ उनका मुख्यालय निदेशालय माध्यमिक शिक्षा बीकानेर कर दिया गया था। इसके उपरान्त आचार सहिता के कारण निर्वाचन विभाग की अनुमति से हक का पदस्थापन प्रधानाचार्य पद पर डाईट गडी बासवाडा कर दिया गया था। लेकिन हक आज भी प्रधानाचार्य डाईट बून्दी के पद पर ही कार्यरत है।
ज्ञापन में यह भी लिखा है कि जब एक जिम्मेदार अधिकारी ही विभागीय अधिकारियों के आदेशो की पालना नही कर रहा तथा विभाग पालना नही करवा पा रहा है, तो ऐसे अधिकारियों के आदेशो की पालना भला शिक्षक भी क्यो करेगें ऐसी स्थिति में शिक्षा विभाग में अव्यवस्था व्याप्त हो जायेगी जो विभाग के लिए अत्यन्त घातक सिद्ध होगी, ज्ञापन में विभागीय आदेशो की धज्जिया उडाने के दोषी अधिकारियो के खिलाफ कार्यवाही की मांग के साथ साथ हक को अविलम्ब कार्यमुक्त करने की मांग की गई है, कार्यमुक्त नही करने की स्थिति में आन्दोलनात्मक कदम उठाने की बात भी ज्ञापन में कही है।