शहीदों के नाम से मिलेगी युवाओं को प्रेरणा : देवनानी
अजमेर। जिले के प्रभारी एवं शिक्षा राज्य मंत्री प्रो. वासुदेव देवनानी ने कहा कि शहीदों के नाम पर सार्वजनिक स्थानों का नामकरण युवाओं को राष...
देवनानी ने आज अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र में शहीद भगत सिंह पार्क का लोकार्पण किया। उन्होंने मोतीविहार काॅलोनी क्षेत्र में 46 लाख रूपए की लागत से बनने वाली मिसिंग लिंक सड़क निर्माण कार्य का भी शुभारम्भ किया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में प्रो. देवनानी ने कहा कि जनसहभागिता से निर्मित शहीद भगत सिंह पार्क अजमेर के लोगों के लिए अनुकरणीय उदाहरण है। इस तरह अगर सभी जगह आमजन विकास कार्यों में सहयोग करें तो अजमेर तो वैसे ही स्मार्ट बन जाएगा।
देवनानी ने कहा कि शहीद भगत सिंह के नाम से विकसित किए गए इस पार्क से युवाओं को सदैव समाज के प्रति अपने दायित्व की सीख मिलती रहेगी। वर्तमान में आवश्यकता इस बात की है कि हम युवाओं के समक्ष इस तरह के उदाहरण प्रस्तुत करें। युवाओं में राष्ट्रभक्ति एवं समाज सेवा की ललक जगाने के लिए भगत सिंह जैसे शहीद हमेशा प्रेरणा पुंज रहेंगे।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के दो सालों के कार्यकाल में राजस्थान का अभूतपूर्व विकास हुआ है। मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे के नेतृत्व में राजस्थान हर क्षेत्र में तरक्की कर रहा है। पिछले वर्ष रिसर्जेन्ट राजस्थान ने प्रदेश की तरक्की के द्वार खोल दिए हैं। राजस्थान आने वाले वर्षों में औद्योगिक क्षेत्र में देश का अग्रणी प्रदेश होगा।
देवनानी ने कहा कि अजमेर में अरबों रूपए के विकास कार्य करवाए गए है। विकास की यह रफ्तार आगे भी जारी रहेगी। कार्यक्रम को महापौर धर्मेन्द्र गहलोेत एवं अजमेर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष शिवशंकर हेड़ा ने भी संबोधित किया। उन्होंने कहा कि शहर के विकास के लिए राज्य सरकार, नगर निगम एवं अजमेर विकास प्राधिकरण मिलकर कार्य करेंगे। इस अवसर पर विभिन्न जनप्रतिनिधि एवं स्थानीय नागरिक उपस्थित थे।