राजस्थान में शराब की 34 प्रतिशत दुकानें महिलाओं को आवंटित
राजस्थान में इस बार शराब की साढ़े सात हजार से ज्यादा दुकानों के लिए रिकॉर्ड तोड़ 5.27 लाख आवेदन आए थे और दिलचस्प तथ्य यह है कि इनमें से करीब आधे यानी 2.50 लाख आवेदन महिलाओं के थे।
शराब कारोबारियों ने अपने परिजन, विशेषकर महिलाओं के नाम से जमकर आवेदन किए। यही कारण रहा कि प्रदेशभर में पिछले सप्ताह हुई लॉटरी में 34 प्रतिशत दुकानें महिलाओं के नाम चली गईं। अब इनके लाइसेंस बनाए जा रहे हैं।
गौरतलब है कि राजस्थान में शराब की दुकानों का विरोध सबसे ज्यादा महिलाओं की ओर से होता है। हर वर्ष दुकानें खुलने के विरोध में महिलाएं सड़क पर आती हैं। रामसमंद के काछीबाली गांव में तो महिलाओं ने दुकान हटवाने के लिए मतदान तक करवा लिया।