एटीएम मशीन ही उखाड़कर ले गए चोर
जयपुर। सीकर शहर के कोतवाली थाना इलाके से देर रात अज्ञात नकबजन नोटों से भरा एटीएम ही उखाड़ ले गए। एटीएम में करीब 15 लाख रुपए की नकदी भरी ...
पुलिस अधिकारी ने बताया कि संभवत: चोरों को इस एटीएम की पूरी जानकारी थी और वे देर रात लोडिंग गाडी लेकर आए थे। चोरों ने एटीएम को केबिन से उठाकर बाहर निकाला और गाड़ी में डालकर ले गए। घटना के बाद पूरे जिले में ए श्रेणी की नाकेबंदी करवा दी है लेकिन लुटेरों का सुराग नहीं लग पाया।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार सीकर के धोद रोड पर हॉस्पीटल के बाहर एक स्टेट करीब एक सप्ताह पहले ही बैंक आफ इंडिया का एटीएम लगाया गया था, जिसका उद्घाटन भी नहीं हुआ था। हालांकि कल इसमें करीब 13 लाख रुपए की नकदी डाल दी गई थी और केबिन में कैमरे लगाने का काम चल रहा था।
बताया जा रहा है कि एटीएम केबिन का काम पूरा भी नहीं हुआ था लेकिन बैंक अधिकारियों ने इसे चालू करवा दिया था। पुलिस ने बताया कि बैंक अधिकारियों ने एटीएम में किसी गार्ड को नहीं लगाया था। इस एटीएम में कल शाम को ही 13 लाख रुपए की नकदी डाली गई थी। इसके अलावा उसमें पहले के भी दो लाख रुपए थे। पुलिस ने इस मामले में ठेकेदार से पूछताछ शुरू कर दी है।