एटीएम से निकला जला हुआ नोट
बूंदी। देई कस्बे में स्थित स्टेट बैंक बीकानेर एण्ड जयपुर शाखा देई में शनिवार को पीपल्या निवासी अध्यापक महेश बैरवा द्वारा एटीएम से 12 हजा...
अध्यापक बैरवा ने इसकी शिकायत मैनेजर सचिन सिन्हा से की तो मैनेजर सिन्हा ने कहा कि एटीएम में नोट नैनवॉं ब्रान्च द्वारा रखे जाते है । आप इसकी शिकायत नैनवॉं ब्रान्च में करो।
पिछले बुधवार को स्टेट बैंक बीकानेर एण्ड जयपुर शाखा देई में एक हजार रूपये की शील पैक गड्डी में नकली नोट निकला। बैंक शाखा से कन्हैयालाल मित्तल द्वारा रूपयो की निकासी गई थी। यह राशी रोहित ट्रेडिंग कम्पनी के मालिक हरिप्रसाद जैन को दिये गये थे। हरिप्रसाद जैन ने बैंक की शील पैक गड्डी में एक हजार का नोट नकली देखा।
जैन ने शील पैक गड्डी को देई शाखा मैनेजर सचिन सिन्हा को बताया साथ ही पूर्व में भी देई शाखा द्वारा पॉंच सौ रूपये की गड्डी में नकली नोट देने की शिकायत की मैनेजर सिन्हा ने एक हजार रूपये की गड्डी शील पैक जॉच कर माना कि एक हजार रूपये का एक नोट गड्डी में नकली था। मैनेजर ने गड्डी वापस लेकर व्यापारी को दुसरा भुगतान कर दिया।
देई शाखा मैनेजर सचिन सिन्हा ने बताया कि व्यापारी को जो एक हजार रूपये वाली गड्डी भुगतान में दी गई थी वह नैनवॉं शाखा से आयी थी। जिस पर नैनवॉं शाखा की पैकिंग पर शील अंकित थी। गड्डी में एक नोट नकली आने के कारण नैनवॉं शाखा को पत्र लिख कर नकली नोट वाली गड्डी वापस भेज दी गई।
साथ ही देई शाखा पर लगे एटीएम मे भी नैनवॉं एसबीबीजे शाखा द्वारा ही रूपये रखे जाते है उनमें अगर कोई नोट खराब निकलता है तो उसकी जिम्मेदारी नैनवॉं शाखा की होती है ।