बालोतरा उपखंड क्षेत्र में शुक्रवार को जमकर बरसे मेघ
शहर का एक मात्र अंडरब्रिज लबालब,यातायात प्रभावित प्रवीण कुमार पंवार बालोतरा। सावन मास में मानसून की सक्रियता के साथ शुक्रवार शा...
प्रवीण कुमार पंवार
बालोतरा। सावन मास में मानसून की सक्रियता के साथ शुक्रवार शाम हुई बारिश दौरान बदरा जमकर बरसे। शहर सहित ग्रामीण अंचलों में बादलों की गर्जना के साथ अच्छी बारिश हुई। शहर में जहां करीब आधे घंटे तक मूसलाधार बारिश का दौर चला। वहीं ग्रामीण अंचल में भी कई मूसलाधार तो कई हल्की बूंदाबांदी हुई। बारिश ने गर्मी व उमस की मार से लोगों को निजात दिलाई। ग्रामीण अंचल में हुई अच्छी बारिश के बाद किसानों के चेहरे खिल उठे। काश्तकारों ने बताया कि पिछले दिनों बोई गई फसलों को बारिश का इंतजार का था। तेज बारिश के बाद शहर के कई इलाकें जलमग्न हो गए जिससे वाहन चालकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। शहर के पुराना बस स्टैंड के समीप बना एक मात्र अंडरब्रिज पानी से लबालब हो गया इससे शहर का यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ। बालोतरा उपखंड के समीपवर्ती गांवों में भी देर रात तक झमाझम बारिश का क्रम जारी रहा।
आधे घंटे तक झमाझम बारिश
लंबे समय से गर्मी व उमस के बाद शुक्रवार को कस्बे सहित आसपास के गांवों में झमाझम बारिश हुई। शाम लगभग 5 बजे रिमझिम बारिश के साथ शुरू हुए बारिश के सिलसिले ने मूसलाधार बारिश का रूप ले लिया, जो देर शाम तक जारी रहा। इसके दरम्यान पूरा इलाका पानी से तरबतर हो गया।