400 करोड़ रुपए के टैंकर घोटाला मामले में एसीबी ने की शीला दीक्षित से पूछताछ!

New Delhi, Sheila Dikshit, ACB, Anti Corruption Bureau, Tanker Scam
नई दिल्ली। दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित से उनके कार्यकाल के दौरान हुए 400 करोड़ रुपए के कथित टैंकर घोटाले के मामले की जांच को लेकर दिल्ली की भ्रष्टाचार निरोधक शाखा (एसीबी) ने आज पूछताछ की। गौरतलब है कि दिल्ली के जल मंत्री कपिल मिश्रा की शीला दीक्षित के खिलाफ दर्ज कराई गई शिकायत पर एसीबी ने यह कार्रवाई की है।

एसीबी प्रमुख एम के मीना के मुताबिक, "हम लोगों ने शीला दीक्षित से आज (रविवार) उनके आवास पर पूछताछ की।" वहीं दूसरी ओर, उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों में कांग्रेस का चेहरा बनाई गई मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवार शीला दीक्षित ने एसीबी द्वारा उनसे पूछताछ किए जाने की बात से इनकार किया है। लेकिन उन्होंने सवालों की सूची सौंपने की बात स्वीकार की है।

अपने आवास पर संवाददाताओं को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, "एसीबी के प्रश्नों की सूची में कुल 18 प्रश्न हैं और इनका उत्तर देने में समय लगेगा।" यह पूछने पर कि क्या एसीबी ने उन सवालों के जवाब देने के लिए कुछ खास समय दिया है? उन्होंने कहा, "एसीबी ने मुझे जवाब देने के लिए कोई समय सीमा नहीं तय की है। बहुत सारे ऐसे ब्योरे हैं, जो मुझे याद नहीं हैं और बहुत सारे अधिकारी और एजेंसियां थी, जिन्होंने पानी के टैंकरों को खरीदने में संयुक्त रूप से फैसला लिया था। उनमें से बहुत सारी अब भी काम कर रही हैं।"

इस बीच जल मंत्री मिश्रा ने आरोप लगाया है कि एसीबी कांग्रेस नेता के आवास पर चाय पीने गई थी, न तो शीला दीक्षित से पूछताछ हुई और न ही जिरह की गई। उन्होंने कहा, "मैं इस मामले का शिकायतकर्ता हूं और मुझे एसीबी ने पूछताछ करने के लिए बुलाया था। एसीबी ने मुझसे चार घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की थी। लेकिन जब एसीबी की टीम कांग्रेस नेता के घर पहुंची तो उनसे पूछताछ नहीं की और सिर्फ उन्हें सवालों की सूची सौंप दी।"

वहीं इस मामले में मिश्रा ने सही ढंग से पूछताछ नहीं करके दीक्षित को जवाब देने के लिए सवाल सौंपने पर एसीबी पर निशाना साधा है। हालांकि कौन से सवाल पूछे गए, इसका ब्योरा देने से एसीबी प्रमुख मीना ने इनकार किया है। मीना ने कहा, "उनसे पूछताछ की गई है और अभी इस मामले की जांच जारी है, इसलिए मैं और कुछ साझा नहीं कर सकता।"



Keywords : New Delhi, Sheila Dikshit, ACB, Anti Corruption Bureau, Tanker Scam

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

India 1225567950955121460
item