स्मार्टफोन चाहने वालों के लिए अब आया एक और सस्ता फोन, महज 501 रुपए में होगा आपका
https://khabarrn1.blogspot.com/2016/08/another-cheapest-smartphone-champone-c1-to-be-sold-on-just-501-rupees.html
नई दिल्ली। दुनिया का सबसे सस्ता स्मार्टफोन होने के दावे के साथ सुर्खियां बटौरने वाली कंपनी 'रिंगिग बैल्स' के मोबाइल 'फ्रीडम 251' के बाद सस्ते स्मार्टफोन बेचने के दावे करने वाली कई कंपनियों द्वारा सस्ते स्मार्टफोन के दावों के बाद अब एक और सस्ता स्मार्टफोन उपभोक्ताओं को दिए जाने का दावा किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि अब एक और सस्ता स्मार्टफोन आ रहा है, जो महज 501 रुपए में किसी का भी हो सकता है।
सिर्फ 501 रुपए में मिलने के दावे के तहत 'चैम्पवन सी 1' स्मार्टफोन उपभोक्ताओं को दिया जाएगा, जिसमें फिंगरप्रिंट, स्कैनर के साथ 2जीबी की रैम और 16 जीबी की आंतरिक मेमोरी भी होगी। चैंपवन सी1 को एक घरेलू स्टार्ट-अप चैम्पवन कम्युनिकेशन का समर्थन है।
खबरों के मुताबिक, इस नए स्मार्टफोन की मौजूदा कीमत सिर्फ ब्रिकी बढ़ाने के लिए है। एक बार पूरे देश में इसकी शुरुआत हो जाने के बाद, यह बाजार में करीब 8,000 रुपए में मिलेगा। इसे खरीदने के लिए 2 सितंबर से पंजीकरण शुरू किया जाएगा। इस स्मार्टफोन को खरीदने के इच्छुक उपभोक्ता को वेबसाइट champ1india.com पर जाकर रजिस्टर कराना होगा।
उपभोक्ताओं को पंजीकरण के 501 रुपए वाले इस स्मार्टफोन को खरीदने का एक मौका मिलेगा। इसे 2 सितंबर से शुरू होने वाली बिक्री में वितरण मोड पर नकद भुगतान कर पाया जा सकेगा। इस उपकरण में 5 इंच का आईपीएस डिस्प्ले और 1.3 जीगाहर्ट्स का क्वाड-कोर प्रोसेसर है। स्मार्टफोन में 8 एमपी का दूर और 5 एमपी सामने का कैमरा है।
Keywords : ChampOne C1, Smartphone, 501 rupae me Smartphone, Freedom 251, स्मार्टफोन, सस्ता फोन, 501 रुपए का स्मार्टफोन, चैम्पवन सी 1
सिर्फ 501 रुपए में मिलने के दावे के तहत 'चैम्पवन सी 1' स्मार्टफोन उपभोक्ताओं को दिया जाएगा, जिसमें फिंगरप्रिंट, स्कैनर के साथ 2जीबी की रैम और 16 जीबी की आंतरिक मेमोरी भी होगी। चैंपवन सी1 को एक घरेलू स्टार्ट-अप चैम्पवन कम्युनिकेशन का समर्थन है।
खबरों के मुताबिक, इस नए स्मार्टफोन की मौजूदा कीमत सिर्फ ब्रिकी बढ़ाने के लिए है। एक बार पूरे देश में इसकी शुरुआत हो जाने के बाद, यह बाजार में करीब 8,000 रुपए में मिलेगा। इसे खरीदने के लिए 2 सितंबर से पंजीकरण शुरू किया जाएगा। इस स्मार्टफोन को खरीदने के इच्छुक उपभोक्ता को वेबसाइट champ1india.com पर जाकर रजिस्टर कराना होगा।
उपभोक्ताओं को पंजीकरण के 501 रुपए वाले इस स्मार्टफोन को खरीदने का एक मौका मिलेगा। इसे 2 सितंबर से शुरू होने वाली बिक्री में वितरण मोड पर नकद भुगतान कर पाया जा सकेगा। इस उपकरण में 5 इंच का आईपीएस डिस्प्ले और 1.3 जीगाहर्ट्स का क्वाड-कोर प्रोसेसर है। स्मार्टफोन में 8 एमपी का दूर और 5 एमपी सामने का कैमरा है।
ये होंगे ChampOne C1 के फीचर्स :
- Network : 4G LTE
- Platform : MT6735 Quad-core (1.3GHz)
- Operating System : Android 5.1
- Display : 5.0" HD(1280*720) IPS Display
- SIM/UIM : Dual Sim
- Camera : 8.0 MP Back/ 5.0 MP Front
- RAM : 2 GB RAM
- Internal Storage : 16 GB
- Color : White, Silver & Gold
- Audio Jack : 3.5 MM
- USB Port : MicroUSB
- Battery Type : LiPo 2500 mAh
- Charger : 5V/2A Quick Charge
- Accessories : Charger, Data Cable, Earphone
Keywords : ChampOne C1, Smartphone, 501 rupae me Smartphone, Freedom 251, स्मार्टफोन, सस्ता फोन, 501 रुपए का स्मार्टफोन, चैम्पवन सी 1