पचपदरा विधानसभा : प्रकाश माली को टिकट की चर्चाएं जोरों पर!

बालोतरा। विधानसभा चुनाव को लेकर चल रही सियासी उठापटक के बीच जहाँ राजनीतिक पार्टियों के टिकट के उम्मीदवार अपना टिकट पक्का करने के लिए राज...

बालोतरा। विधानसभा चुनाव को लेकर चल रही सियासी उठापटक के बीच जहाँ राजनीतिक पार्टियों के टिकट के उम्मीदवार अपना टिकट पक्का करने के लिए राजनीतिक दांव-पैच में लगे हुए हैं, और सियासी माथापच्ची में टिकट हासिल करने के लिए अपनी गणित बैठने में लगे हुए है।

इसी कड़ी में आज हम आपकों एक बार फिर पचपदरा विधानसभा लिए चलते हैं और वहां के ताजा राजनीतिक हलचल से आपकों रूबरू करवाते है। पचपदरा विधानसभा क्षेत्र में भाजपा के टिकट दावेदार जयपुर में अपना डेरा डाले हुए हैं एवं टिकट पाने की जुगत में तिकडम लगाने की कोशिश में जुटे हुए है।

जयपुर में एक तरफ भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वसुंधरा राजे कार्यकर्ताओं का फिड बैक लेकर प्रत्याशियों की सूची तैयार करने में लगी हुई हैं तो दूसरी और भाजपा कार्यकर्ता अपने-अपने चहेतों को टिकट देने की मांग कर रहे है।

शहर में चल रहीं हथाईयों व सूत्रों के अनुसार आरएसएस ने भी भाजपा आलाकमान को अपने उम्मीदवारों की सूची सौंपी है, जिसमें बालोतरा से लोकप्रिय भजन गायक प्रकाश माली व नगर परिषद सभापति महेश बी चौहान का नाम है तथा पूर्व गृहराज्यमंत्री अमराराम चौधरी का नाम भाजपा की लिस्ट में सबसे उपर है।

जयपुर में डेरा डाले बैठे विशेष सूत्रों के हवाले से खबर है कि संघ के दबाव के कारण पचपदरा विधानसभा से क्षेत्र में प्रत्याशियों की सूची में भजन गायक प्रकाश माली का नाम सूची में पहले नंबर पर चल रहा है। वहीं भाजपा आलाकमान व राजे के चहेते इस क्षेत्र से 3 बार विधायक रह चुके अमराराम चौधरी को टिकट दे सकती है।

दूसरी और नगर परिषद सभापति महेश बी चौहान व पूर्व विधायक व भाजपा के कद्दावर नेता चंपालाल बांठिया के पुत्र गणपत बांठिया भी कतार में है और जयपुर में इनके नामों पर भी मंथन हो रहा है।

सम्बंधित खबर :

भाजपा में टिकट लेने की मची होड़

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Special 1226993292377044360
item