जेसीबी का हुक टूटा, ट्रेफिक गुमटी हुई चकनाचूर
बालोतरा। प्रथम रेल्वे क्रासिंग के सामने स्थित ट्रेफिक पुलिस की गुमटी पर देर रात पास एक निर्माणाधीन भवन के काम में लगी हुई जेसीबी का हुक ...
https://khabarrn1.blogspot.com/2013/10/traffic-kiosk-smashed-from-broken-hook-of-jcb.html
बालोतरा। प्रथम रेल्वे क्रासिंग के सामने स्थित ट्रेफिक पुलिस की गुमटी पर देर रात पास एक निर्माणाधीन भवन के काम में लगी हुई जेसीबी का हुक टूट जाने से जेसीबी व बड़ा पत्थर गिरने से चकनाचूर हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार यातायात चौकी के पिछे स्थित नाकोड़ा जैन सराय में निर्माण कार्य चल रहा था और देर रात जेसीबी से पुराने भवन का बड़ा पत्थर उतार रहें थे तभी अचानक हादसा हो गया। जेसीबी का हुक टूट गया और उस पत्थर सहित जेसीबी भी पलट कर यातायात चौकी पर गिर गई, गिरते हीं यातायात चौकी चकनाचूर हो गई।
गनीमत रहीं है से शहर का सबसे भीड़ भाड़ वाला ईलाका है तथा यातायात चौकी रात में बंद थी इसलिए एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। हादसें के बाद में अन्य जेसीबी की सहायता से देर रात में हीं जेसीबी व पत्थरों के टुकडों व यातायात चौकी का मलबा हटाया गया। इस संबंध में पुलिस में कोई मामला दर्ज नहीं हुआ है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार यातायात चौकी के पिछे स्थित नाकोड़ा जैन सराय में निर्माण कार्य चल रहा था और देर रात जेसीबी से पुराने भवन का बड़ा पत्थर उतार रहें थे तभी अचानक हादसा हो गया। जेसीबी का हुक टूट गया और उस पत्थर सहित जेसीबी भी पलट कर यातायात चौकी पर गिर गई, गिरते हीं यातायात चौकी चकनाचूर हो गई।
गनीमत रहीं है से शहर का सबसे भीड़ भाड़ वाला ईलाका है तथा यातायात चौकी रात में बंद थी इसलिए एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। हादसें के बाद में अन्य जेसीबी की सहायता से देर रात में हीं जेसीबी व पत्थरों के टुकडों व यातायात चौकी का मलबा हटाया गया। इस संबंध में पुलिस में कोई मामला दर्ज नहीं हुआ है।
