राजधानी जयपुर में मेहरबान हुए मेघ

Rain, Rain in Jaipur, Jaipur, मेहरबान हुए मेघ, राजधानी जयपुर, जयपुर में बरसात
जयपुर। राजधानी जयपुर में आज सुबह हल्की फुहारों से शुरू हुए बरसात के दौर से मौसम को खुशनुमा बना दिया, वहीं उमस से परेशान हो रहे लोगों ने राहत महसूस की। हालांकि कई इलाकों में बारिश ज्यादा तेज नहीं होकर हल्की फुहारों तक ही रह गई। लेकिन अधिकांश इलाकों में अच्छी-खासी बारिश ने लोगों को भीगने के लिए मजबूर कर दिया।

इस दौरान कई जगहों पर लोग बारिश का लुत्फ उठाते नजर आए, जिन्होंने बारिश में नहाकर उमस की मार को कुछ कम किया। वहीं दूसरी ओर बारिश की वजह से सड़कों पर पानी के भराव की वजह से कई जगहों पर जाम की स्थिति बनी रही।

सुबह करीब साढ़े 7 बजे के आसपास शुरू हुआ हल्की फुहारों का दौर रुक-रुककर चलता रहा। इस दौरान कभी तेज तो कभी हल्की बारिश देखी गई। हालांकि  बच्चों के स्कूल का समय होने के कारण बारिश की वजह से कई स्कूली बच्चों को बारिश का लुत्फ उठाकर भीगते हुए स्कूल जाना पड़ा। लेकिन बारिश से मिलने वाली उमस से राहत के चलते उनके चेहरे पर भी खुशी नजर आई।

आसमान में कल शाम से ही बादल छाए रहने की वजह से उमस का असर बढ़ गया था और लोग बारिश का इंतजार करने लगे थे। यहां चारदीवारी के अधिकतर इलाकों में बारिश ज्यादा तेज नहीं थी और लोगों को मामूली फुहारों से ही संतुष्ट होना पड़ा।

वहीं दूसरी ओर अधिकांश इलाकों में तेज बारिश के कारण सड़कों पर पानी भर जाने से राहगीरों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा। इन इलाकों में रेलवे स्टेशन के आस-पास के इलाके, खासाकोठी, कलेक्ट्री सर्किल, पानीपेच तिराहा, चौमूं पुलिया, मुरलीपुरा, झोटवाड़ा समेत कई इलाके शामिल हैं।

गौरतलब है कि जहां प्रदेश में कई जगहों पर मौसम खुशनुमा है और बरसात ने गर्मी को असर को कम किया है, वहीं जयपुर सहित आसपास के इलाकों में लोग अभी भी अच्छी-खासी बरसात का इंतजार कर रहे हैं। पिछले तीन-चार दिन से जयपुर में उमस के कारण हाल बेहाल था और बरसात नहीं होने से दिन का अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेलसियस तक पहुंच गया था।

बुधवार सुबह हल्की बारिश के साथ शुरू होकर करीब 1 घंटे तक रुक-रुककर चली बारिश के बाद लोगों ने उमस से राहत महसूस की। वहीं कुछ इलाकों में लोगों को अभी भी बारिश का इंतजार है।

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Rajasthan 1211601725909733402
item