कन्या भ्रूण हत्या न करने के लिए बेटे-बहू को दिलाया आठवां फेरा

Wedding, Health Department Rajasthan, Sri Ganganagar, श्रीगंगानगर, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, बेटी बचाओ अभियान, आठवां फेरा, कन्या भ्रूण हत्या
श्रीगंगानगर। यूं तो चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से बेटी बचाओ अभियान के तहत अनेक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर बेटी बचाने का संदेश दिया जा रहा है, लेकिन इसी विभाग के एक कार्मिक ने अपने बेटे की शादी में आठवां फेरा दिलाकर अनुकरणीय उदाहरण समाज के सामने रखा है, जो निश्चित ही काबिले तारीफ है।

सीएमएचओ डाॅ. वीपी असीजा ने बताया कि विभाग के परिवार कल्याण अनुभाग में कार्यरत कार्यालय अधीक्षक रवि प्रकाश भाटिया के पुत्र सुधांशु का विवाह सुरभी अरोड़ा के साथ श्रीगंगानगर में संपन्न हुआ। सुधांशु रायसिंहनगर स्थित न्यायालय में कार्यरत हैं।

उन्होंने बताया कि विभागीय कार्यक्रमों से प्रेरित होकर और बेटी बचाओ अभियान का सकारात्मक संदेश देने के लिए भाटिया ने अपने बेटे व बहू को सातवें फेरे के बाद कन्या भ्रूण हत्या न करने तथा बेटे-बेटी के बीच भेदभाव न करने के लिए अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. दीपिका मोंगा के नेतृत्व में आठवां फेरा दिलाया।

इसके साथ ही इस मौके पर फेरे करवा रहे पंडित जितेंद्र झा ने भी नवदंपति सुधांषु व सुरभी को कन्या भ्रूण हत्या न करने की शपथ दिलाई।

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Special 7435473559583336731
item