अंजुमन शेख जादगान के गेस्ट हाउस में जुआ खेलते 7 गिरफ्तार

अजमेर। दरगाह इलाके में खादिमों की संस्था अंजुमन शेख जादगान के गेस्ट हाउस यादगार में जुए की फड़ पर पुलिस दल ने दबिश देकर सात लोगों को गिरफ...

अजमेर। दरगाह इलाके में खादिमों की संस्था अंजुमन शेख जादगान के गेस्ट हाउस यादगार में जुए की फड़ पर पुलिस दल ने दबिश देकर सात लोगों को गिरफ्तार किया, इनके कब्जे से 53 हजार 500 रुपए बरामद किए गए।

कार्यवाहक एसपी अवनीश शर्मा, सीओ एडिशनल एसपी दिलीप सैनी और थाना प्रभारी मानवेंद्र सिंह चौहान के निर्देशन में पुलिस दल ने गेस्ट हाउस पर छापा मार कर घेराबंदी की। लंबे समय से गेस्ट हाउस में इसमें अनैतिक गतिविधियों की शिकायत पुलिस को मिल रही थी।

पुलिस ने बताया कि जुए की फड़ से खादिम हसीबुर रहमान के साथ जुआ खेल रहे इलियास, मंसूर अली, इरफान, नरेंद्र, विकास शर्मा और कमलेश को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Rajasthan 4985734563429249143
item