...इसलिए, हादसों की सड़क पर जारी है सफर

Damage Road, accidents road, हादसों की सड़क, सड़क पर गड्ढे, Sanchor, Jalore news, Jodhpur news, Rajasthan Newsin Hindi
सांचोर। जालौर जिले के सांचोर उपखण्ड मुख्यालय में सड़कों की स्थिति खराब होने से आए दिन हादसे हो रहे हैं, पर विभाग की ओर से कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। सांचोर उपखण्ड में कई सड़के ऐसी हैं, जहां पर सड़क के दोनों किनारे गड्ढे बने हुए हैं, तो कई स्थानों पर सड़क पर गड्ढे बने हुए हैं, जो हादसों न्यौता दे रहे हैं।

सड़क के पास व सड़क पर गड्ढे होने से हमेशा हादसे होने की सम्भावना रहती हैं। विशेषकर बारिश के मौसम में हादसे होने की आशंका ज्यादा रहती हैं, जिसकी विभाग को बार-बार शिकायत किए जाने के बावजूद विभाग द्वारा इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है, जिससे यहां से गुजरने वाले वाहन चालक हादसों की सड़क पर सफर कर अपनी जाम को जोखिम में डालते हुए नजर आते हैं।

पथमेड़ा में सड़क पर बड़ा सारा गड्डा बना हुआ हैं, जिससे कभी भी हादसा होने की सम्भावना बनी रहती है, परन्तु विभाग द्वारा कोई ध्यान नही दिया जा रहा हैं।

दाता ग्राम पंचायत के सरपंच ईशराराम बिश्नोई ने बताया कि कई बार विभाग को अवगत करवाया परन्तु विभाग ध्यान नही दे रहा। विकट मोड़ और सड़क पर बड़ा गड्डा होने से हर हमेशा हादसा होने का अंदेशा रहता हैं।

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Rajasthan 6161413047632832151
item