वीरेन्द्र सहवाग के पास नहीं था 'टाइम' के लिए टाइम

Virendra Sehwag, What The Duck, Time Magazine, वीरेन्द्र सहवाग, टाइम मैगजीन, भारतीय क्रिकेट टीम, बल्लेबाज वीरेन्द्र सहवाग
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेन्द्र सहवाग को इस बात का पता नहीं कि टाइम नाम की भी कोई मैगजीन है। जी हां, हम बात कर रहे हैं, अमेरिका की मशहूर मैगजीन ‘टाइम’ की, जिसका एक पत्रकार भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग का इंटरव्यू करना चाहता था, लेकिन सहवाग ने इंटरव्यू के लिए इसलिए मना कर दिया था, क्योंकि उस समय वे ये नहीं जानते थे कि इस तरह की कोई पत्रिका भी निकलती है।

इस बात का खुलासा खुद सहवाग ने स्टैंड अप कामेडियन विक्रम साथये के कार्यक्रम ‘वाट द डक’ में किया, जिसे व्यूक्लिप के जरिये देखा जा सकता है। सहवाग ने बताया कि एक समय टाइम पत्रिका उनका इंटरव्यू करने के लिये बेताब थी। लेकिन वह इस पत्रिका के बारे में नहीं जानते थे, क्योंकि ‘मेरे गृहनगर नजफगढ़ में टाइम मैगजीन कोई नहीं पढ़ता है।’

इस कार्यक्रम में सहवाग के अलावा सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, गौतम गंभीर, हरभजन सिंह, इरफान पठान और जहीर खान जैसे खिलाड़ियों से मैदान के किस्सों, ड्रेसिंग रूम में चलने वाले मजाक और उनकी पसंद नापसंद के बारे में बात की गई है।

कार्यक्रम में सचिन ने बताया कि कैसे 1999 विश्व कप से पहले अंधविश्वास के कारण उन्होंने बतख (डक) का मांस नहीं खाया था। वहीं इरफान पठान ने अपने घर बनने वाली बिरयानी की खासियत बताई, तो जहीर खान ने इस बात का खुलासा किया कि छींटाकशी की कला कैसे सीखी।
इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Sports 1967202660634995559

Watch in Video

Comments

item