2020 तक 5G टेक्नोलॉजी लाने की तैयारी में नोकिया
https://khabarrn1.blogspot.com/2016/05/Nokia-is-settting-to-bring-5G-technology-in-india-within-next-four-year-6579817471.html
नई दिल्ली। देश में भले ही अभी पूरी तरह से 4G नेटवर्क चालू न हुआ हो, लेकिन प्रोद्योगिकी क्षेत्र की दिग्गज फिनलैंड की दूरसंचार उपकरण कंपनी नोकिया ने भारत में 5G नेटवर्क के लाने की तैयारियां शुरू कर दी है। इसे लेकर नोकिया ने भारतीय दूरसंचार कंपनियों से बातचीत शुरू की है, जिससे इसका परीक्षण शुरू किया जा सके।
उल्लेखनीय है कि फिनलैंड की दूरसंचार उपकरण कंपनी नोकिया नेटवर्क्स ने अमेरिकी कंपनी वेरीजोन, कोरियाई कंपनी एसके टेलीकॉम तथा जापान की एनटीटी डोकोमो जैसी वैश्विक दूरसंचार कंपनियों के साथ 5G का परीक्षण पहले ही शुरू कर दिया है।
कंपनी का कहना है कि 5G टेक्नोलॉजी पर 100MB प्रति सैकंड की स्पीड मिलने वाली है। जानकारी के मुताबिक, वर्ष 2020 तक कॅमर्शियल तरीके से सर्विस स्टार्ट होने पर 100 गुना अधिक डेटा ट्रैफिक हैंडल करने वाला है।
उल्लेखनीय है कि नोकिया ने नेटवर्क्स ने अमेरिकी कंपनी वेरीजोन, कोरियाई कंपनी एसके टेलीकाम तथा जापान की एनटीटी दोकोमो जैसी वैश्विक दूरसंचार कंपनियों के साथ 5जी का परीक्षण पहले ही शुरू कर दिया है।
उल्लेखनीय है कि फिनलैंड की दूरसंचार उपकरण कंपनी नोकिया नेटवर्क्स ने अमेरिकी कंपनी वेरीजोन, कोरियाई कंपनी एसके टेलीकॉम तथा जापान की एनटीटी डोकोमो जैसी वैश्विक दूरसंचार कंपनियों के साथ 5G का परीक्षण पहले ही शुरू कर दिया है।
कंपनी का कहना है कि 5G टेक्नोलॉजी पर 100MB प्रति सैकंड की स्पीड मिलने वाली है। जानकारी के मुताबिक, वर्ष 2020 तक कॅमर्शियल तरीके से सर्विस स्टार्ट होने पर 100 गुना अधिक डेटा ट्रैफिक हैंडल करने वाला है।
उल्लेखनीय है कि नोकिया ने नेटवर्क्स ने अमेरिकी कंपनी वेरीजोन, कोरियाई कंपनी एसके टेलीकाम तथा जापान की एनटीटी दोकोमो जैसी वैश्विक दूरसंचार कंपनियों के साथ 5जी का परीक्षण पहले ही शुरू कर दिया है।
