2020 तक 5G टेक्नोलॉजी लाने की तैयारी में नोकिया
उल्लेखनीय है कि फिनलैंड की दूरसंचार उपकरण कंपनी नोकिया नेटवर्क्स ने अमेरिकी कंपनी वेरीजोन, कोरियाई कंपनी एसके टेलीकॉम तथा जापान की एनटीटी डोकोमो जैसी वैश्विक दूरसंचार कंपनियों के साथ 5G का परीक्षण पहले ही शुरू कर दिया है।
कंपनी का कहना है कि 5G टेक्नोलॉजी पर 100MB प्रति सैकंड की स्पीड मिलने वाली है। जानकारी के मुताबिक, वर्ष 2020 तक कॅमर्शियल तरीके से सर्विस स्टार्ट होने पर 100 गुना अधिक डेटा ट्रैफिक हैंडल करने वाला है।
उल्लेखनीय है कि नोकिया ने नेटवर्क्स ने अमेरिकी कंपनी वेरीजोन, कोरियाई कंपनी एसके टेलीकाम तथा जापान की एनटीटी दोकोमो जैसी वैश्विक दूरसंचार कंपनियों के साथ 5जी का परीक्षण पहले ही शुरू कर दिया है।