शिविर में 160 लोगों ने उठाया चिकित्सा लाभ
अजमेर । आमजन को सरकार द्वारा दी जा रही स्वास्थ्य सेवाओ का भरपूर लाभ उठाना चाहिए । स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही कभी नहीं करनी चाहिए । उक्त ...
क्लब सचिव लायन आभा गांधी ने बताया कि शिविर में विभिन्न बिमारियो का इल्लाज़,जांच,टीकाकरण,गर्भवती महिलाओ की जाँच, परिवार कल्याण से सम्बन्धित परामर्श एवम् उपचार,जल जनित रोगों एवम् मौसमी बीमारियो के इल्लाज के साथ-साथ सभी दवाईया निशुल्क दी गई । साथ ही ब्लड प्रेसर,शुगर,हीमोग्लोबिन, रक्त आदि की भी निशुल्क जाँच की गई । शिविर में विभिन्न वर्गों के 160 लोगो ने चिकित्सा का लाभ उठाया। जिला औषध अधिकारी ईश्वर यादव ने भी शिविर का अवलोकन कर इस सेवा कार्य की सराहना की ।
शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोटड़ा के चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ. रविन्द्र कुमार विजयवर्गीय के अनुसार स्थानीय लोगो की सुविधा हेतु राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ अभियान के तहत आयोजित इस आउटरीच स्वास्थ शिविर में सभी प्रकार की बिमारिओ का इल्लाज़,परामर्श एवम् दवाइयां निशुल्क प्रदान की गई । स्थानीय वार्ड पार्षद महेंद्र जैन मित्तल ने सभी का आभार व्यक्त किया ।
इस अवसर पर लायन राजेंद्र गांधी, हंसराज कोणार्क, आभा गांधी,प्रकाश सोनी,ललित सोनी,स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ.माया छबलानी,लैब टेक्नीशियन इलमुद्दीन,प्रस्वीका नन्द कँवर राठोड़, मेल नर्स सोहेल खां,मोहिन खां ,निर्मला टाक,डिंपल बंसल,मीरां वैरवा एवम् स्टाफ ने अपनी सेवाएं दी ।