महाराणा प्रताप स्मारक पर शुरू होगा लेजर शो, कलेक्टर और एडीए अध्यक्ष ने किया दौरा

अजमेर। अजमेर शहर में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए नाग पहाड़ पुष्कर घाटी स्थित महाराणा प्रताप स्मारक को विकसित किया जाएगा। स्मारक पर महाराणा प...

अजमेर। अजमेर शहर में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए नाग पहाड़ पुष्कर घाटी स्थित महाराणा प्रताप स्मारक को विकसित किया जाएगा। स्मारक पर महाराणा प्रताप की विशाल मूर्ति लगाने के साथ ही यहां अजमेर व राजस्थान के इतिहास एवं धार्मिक महत्व पर आधारित लेजर शो भी शुरू होगा। लेजर शो की खासियत यह होगी कि यह स्मारक के सामने की पहाड़ी पर लेजर स्क्रीन के जरिए पर्यटकों को दिखाया जाएगा।

कलक्टर गौरव गोयल एवं अजमेर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष शिवशंकर हेड़ा ने आज महाराणा प्रताप स्मारक का दौरा कर व्यवस्थाओं को देखा। गोयल एवं हेड़ा ने स्मारक पर आने वाली पर्यटकों के लिए पर्याप्त बैठक, पार्किंग, खाने-पीने की स्टाॅल्स तथा अन्य सुविधाओं के बारे में जानकारी ली तथा अधिकारियों को निर्देश दिए कि इन सभी कार्यों को निर्धारित समय सीमा में पूरा करने के लिए कार्य योजना तैयार की जाए।

गोयल ने बताया कि महाराणा प्रताप स्मारक को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने के लिए लेजर शो को इस तरह तैयार किया जाएगा कि उसमें अजमेर व राजस्थान की धार्मिक, सामाजिक व ऐतिहासिक विरासत उभर कर आए। यह लेजर शो स्मारक के सामने स्थित पहाड़ी पर विशाल लेजर स्क्रीन के जरिए दिखाया जाएगा। यह अजमेर का एक बड़ा आकर्षण बनेगा।

हेड़ा ने बताया कि स्मारक पर महाराणा प्रताप की विशाल मूर्ति भी स्थापित होगी। यहां आने वाले पर्यटकों को  खाने पीने एवं पार्किंग की पर्याप्त सुविधाएं मिलेगी। प्रतिदिन शाम को लेजर शो आयोजित होगा। इसके लिए नाम मात्र का शुल्क निर्धारित किया जाएगा। शीघ्र ही यह कार्य शुरू करवा दिए जाएंगे।

इस अवसर पर अधीक्षण अभियंता सुनिल सिंघल सहित अजमेर विकास प्राधिकरण के अधिकारी उपस्थित थे।

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Rajasthan 5504434937879899227

Watch in Video

Comments

item