हाथीखेड़ा, अजयसर, खरेखड़ी को जल्द मिलेगा बीसलपुर का पानी

अजमेर। शिक्षा राज्य मंत्री वासुदेव देवनानी ने कहा कि हाथीखेड़ा, अजयसर और खरेखड़ी के लोगों को बीसलपुर का मीठा पानी शीघ्र उपलब्ध हो जाएगा। इन...

अजमेर। शिक्षा राज्य मंत्री वासुदेव देवनानी ने कहा कि हाथीखेड़ा, अजयसर और खरेखड़ी के लोगों को बीसलपुर का मीठा पानी शीघ्र उपलब्ध हो जाएगा। इन गांवों के लिए स्वीकृत 8.9 करोड़ रूपये की पेयजल परियोजना का कार्य तेज गति से चल रहा है। इन गांवों में लोगों को पानी भरने के लिए बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। शीघ्र ही सभी घरों में पेयजल कनेक्शन जारी कर दिए जाएगे। पानी अनमोल है। हम इसकी बूंद-बूंद बचाएं।

देवनानी ने आज शाम अजयसर और खरेखड़ी में डेढ़-डेढ़ लाख लीटर क्षमता की नई पानी की टंकियों के निर्माण कार्यों का शुभारम्भ किया। उन्होंने कहा कि यह तीनों ही ग्राम पंचायत ऐसी हैं जो अजमेर शहर के सबसे नजदीक होने के बावजूद पानी की समस्या से जूझ रही थी। आजादी के बाद से अब तक किसी ने इन गांवों की सुध नहीं ली। हमने गांवों की इस सबसे बड़ी समस्या को समझा और इसका निराकरण किया।

देवनानी ने कहा कि तीनों गांवों के लिए 8.9 करोड़ रूपये की पेयजल परियोजना का कार्य तेजी से जारी है। शीघ्र ही यह कार्य पूरा हो जाएगा। आजादी के बाद पहली बार इन गांवों में लोगों के घरों में नल से जलापूर्ति होगी। हमने गांवों के लोगों से वादा किया था कि उन्हें इस समस्या से निजात दिलाएंगे। हम अपने वादे का पूरा करने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहे है।


कार्यक्रम में महापौर धर्मेन्द्र गहलोत, जिला परिषद सदस्य शमशेर सिंह रावत, पार्षद रमेश सोनी, रमेश लालवानी, सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित थे।

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Ajmer 6837776028136714506

Watch in Video

Comments

item