पीएम मोदी 31 को अजमेर में, कलेक्टर ने ली अधिकारीयों की बैठक

अजमेर। जिला कलेक्टर गौरव गोयल ने सभी जिला स्तरीय अधिकारीयों को आगामी 31 मई को प्रस्तावित प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अजमेर यात्रा की तै...

अजमेर। जिला कलेक्टर गौरव गोयल ने सभी जिला स्तरीय अधिकारीयों को आगामी 31 मई को प्रस्तावित प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अजमेर यात्रा की तैयारी के निर्देश दिए हैं। उन्होंने सभी विभागों से कहा कि तय समय सीमा से अपने कार्य पूरे कर लें।

मुख्य सचिव सी.एस.राजन ने आज वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए जिला प्रशासन को आगामी 31 मई को प्रस्तावित प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अजमेर यात्रा के संबंध में दिशा-निर्देश प्रदान किए।कलेक्टर गौरव गोयल ने वीडियो कांफ्रेसिंग के पश्चात अजमेर में जिला स्तरीय अधिकारी की बैठक ली। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी विभाग अपने से संबंधित कार्यों को तय समय सीमा में पूरा कर लें।

प्रधानमंत्री की सभा में बड़ी संख्या में आमजन आएंगे। ऐसे में हमारी जिम्मेदारी और भी बढ़ जाएगी। सार्वजनिक निर्माण विभाग बेरिकेटिंग एवं सभास्थल से जुड़ी विभिन्न जिम्मेदारियां पूरी करेगा। अजमेर विकास प्राधिकरण एवं नगर निगम सभास्थल पर सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करेंगे। सफाई, पानी, बिजली, रोडलाईट एवं लावारिस पशुओं की धरपकड़ आदि कार्य समय पर पूरे करवाए जाएं। सार्वजनिक निर्माण विभाग क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत करवाएगा। जलदाय विभाग सभास्थल पर पानी उपलब्ध करवाएगा।

गोयल ने जानकारी दी कि सभास्थल पर मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे द्वारा शुरू की गई महत्वपूर्ण योजनाओं का प्रचार-प्रसार भी किया जाएगा। इसके लिए मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान, भामाशाह योजना एवं भामाशाह स्वास्थ्य योजना, अन्नपूर्णा भण्डार एवं पीओएस मशीन, राजस्थान आजीविका एवं कौशल विकास, विद्युत विभाग के बिठूर मॉडल के तहत ऊर्जा मित्र एवं पर्यटन विभाग की स्टॉल लगायी जाएगी ताकि सभा में आने वाले आमजन इन योजनाओं को नजदीकी से जान सकें। बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर किशोर कुमार सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Rajasthan 280157878362051799

Watch in Video

Comments

item