सम्राट पृथ्वीराज चौहान राष्ट्रीय शूटिंग व तीरंदाजी प्रतियोगिता सम्पन्न

अजमेर। सम्राट पृथ्वीराज जयन्ती के अवसर पर आयोजित तृतीय राष्ट्रीय रायफल शूटिंग एवं तीरंदाजी प्रतियोगिता में विधि व रणवीर ने श्रेष्ठ प्रदर्...

अजमेर। सम्राट पृथ्वीराज जयन्ती के अवसर पर आयोजित तृतीय राष्ट्रीय रायफल शूटिंग एवं तीरंदाजी प्रतियोगिता में विधि व रणवीर ने श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए खिताब जीते। प्रतियोगिता के अन्तिम दिन निशानेबाजों को नगद पुरस्कारों के साथ ट्रॉफियों से सम्मानित किया गया।

पंचशील मार्ग से करणी शूटिंग अकादमी में आयोजित 5 दिवसीय प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्य अतिथि केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल गु्रप सेंटर द्वितीय के पुलिस उपमहानिरीक्षक एम.एस. शेखावत ने विजेताओं को मेडल पहनाकर नगद पुरस्कारों के साथ सम्मानित किया। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस महानिरीक्षक भंवर सिंह शेखावत, महेन्द्र विक्रम सिंह, विनीत लौहिया, स्वामी ग्रुप के चेयरमैन कंवल प्रकाश ने विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किये।

प्रतियोगिता के आयोजन सचिव हिम्मत सिंह के अनुसार पदविजेता इस प्रकार रहे - चैम्पियन ऑफ चैम्पियन आई.एस.एस.एफ. पिस्टल में रणवीर सिंह प्रथम व रिषभ गोयल द्वितीय रहे। आई.एस.एस.एफ. रायफल में विधि जैन प्रथम व मूमल वैष्णव द्वितीय रहे। एन.आर. पिस्टल में महावीर प्रथम व दीपेन्द्र द्वितीय रहे। जिसका आयोजन रेंज अधिकारी मालू सिंह व कुन्दन सिंह व स्कोरर ऑफिसर दिनेश सिंह ने किया।

एन.आर. रायफल में निहारिका प्रथम व पंकज द्वितीय रहे। प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले चैम्पियन को 6100 रूपये व द्वितीय को 3100 रूपये व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। वहीं तीरंदाजी प्रतियोगिता में ओलम्पिक राउण्ड चैम्पियन ऑफ चैम्पियन में प्रथम सुनील कुमार, द्वितीय जसपाल सिंह व तृतीय एस. बासुमती रहे। जिन्हें ट्रॅाफी व प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान वाले प्रतियोगियों को 7100 रूपये, 3100 रूपये, 2100 रूपये देकर सम्मानित किया।

समापन समारोह के मुख्य अतिथि शेखावत ने खिलाड़ीयों का आह्वान करते हुए कहा कि जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिये ध्यान केन्द्रीत करना अति आवश्यक है। ध्यान के माध्यम से ही व्यक्ति शिखर की ओर अग्रसर होता है। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि सेना सीआरपीएफ एवं अर्द्धसैनिक बल संस्थानों में अपने खेल प्रदर्शन के आधार पर नौकरियां प्राप्त कर सकते है। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह सफलताओं की पहली सीढ़ी मानकर और अधिक मेहनतकर देश के लिये पदक जीते।

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Ajmer 6796877926102625173
item