(वीडियो)...और, छलक पड़क देश के भावी प्रधानमंत्री की आंखो से आंसू

नई दिल्ली। देश के भावी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आज संसद भवन के केंद्रीय कक्ष में पार्टी संसदीय दल का नेता चुन लिया गया। इस दौरान केंद...

नई दिल्ली। देश के भावी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आज संसद भवन के केंद्रीय कक्ष में पार्टी संसदीय दल का नेता चुन लिया गया। इस दौरान केंद्रीय कक्ष बीजेपी सांसदों और नेताओं की तालियों की गड़गड़ाहट से गूंजता रहा और पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने सर्वसम्मति से मोदी को चुने जाने की घोषणा की।

इसके बाद नरेन्द्र मोदी ने संसदीय दल की बैठक को संबाधित करते हुए सभी का आभार प्रकट किया। उन्होंने आडवाणी और राजनाथ सिंह का विशेष तौर पर आभार प्रकट किया। इस मौके पर मोदी पार्टी रीढ माने जाने वाले वरिष्ठ नेता अटल बिहारी वाजपेयी को याद करना भूले नहीं, उन्होंने भावुक होते हुए कहा कि काश आज अटलजी का स्वास्थ्य बेहतर होता, तो वे भी यहां उपस्थित होते और मुझे उनका आशीर्वाद भी मुझे मिल पाता तो सोने पर सुहागा होता।
संबोधन के दौरान नरेंद्र मोदी उस वक्त भावुक हो गए, जब उन्होंने आडवाणी ने अपने बयान में इस्तेमाल किए गए शब्द ‘कृपा’ के बारे में बोलना चाहा, लेकिन भावुक होने की वजह से यहां मोदी से बोला भी नहीं गया और कुछ पलों के लिए उनका भाषण बाधित सा हो गया था।

खुद को संभालकर मोदी ने आडवाणी से विनती भरे लहजे में कहा, ‘जिस शब्द का इस्तेमाल आपने किया है, उनका उपयोग ना करें, क्योंकि कोई भी बेटा अपनी मां पर कभी भी कृपा नहीं कर सकता, जिस प्रकार से ये देश मेरी मां है उसी प्रकार से भारतीय जनता पार्टी भी मेरी मां है और मां की सेवा कभी कृपा नहीं होती। यह तो पार्टी की मेरे ऊपर कृपा है, जिसने मुझे अपनी मां की सेवा करने का ये मौका दिया है।


सभी अपडेट के लिए हमें Facebook और Twitter पर फ़ॉलो करें

 

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

India 1698234484843364144
item