क्ले क्राफ्ट ग्रुप ने किया फर्नीचर सेगमेंट में प्रवेश

जयपुर। भारत में फाईन बोन चाइना व प्रीमियम प्लास्टिक क्रॉकरी के निर्माता व खुदरा विक्रेता क्ले क्राफ्ट ग्रुप ने अपने स्थापित भारतीय तंत्र ...

जयपुर। भारत में फाईन बोन चाइना व प्रीमियम प्लास्टिक क्रॉकरी के निर्माता व खुदरा विक्रेता क्ले क्राफ्ट ग्रुप ने अपने स्थापित भारतीय तंत्र के जरिए मोल्डेड फर्नीचर सेगमेंट में प्रवेश की घोषणा की। समूह ने क्राउन क्राफ्ट ब्रांड के तहत मोल्डेड प्लास्टिक कुर्सियाँ व टेबल बनाना शुरू किया है तथा इसकी उत्पादन शृंखला में क्रमिक विस्तार किया जाएगा।

क्ले क्राफ्ट ग्रुप के प्रबंध निदेशक राजेश अग्रवाल ने कहा कि, 'हम हमेशा अपने ग्राहक को उनकी जेब के हिसाब से जीवनशैली व आरामदेहता को बढ़ाने के मूल्य मुहैया कराने के प्रति अभिभूत रहे हैं। समूह की एक अन्य कंपनी क्राउन क्राफ्ट की समानांतर वृद्धि के लिए हमने हमारे जयपुर प्लांट में मोल्डेड फर्नीचर की प्रोडक्शन लाईन को जोड़ा है।

हम हमारी नई पेशकश के विपणन के लिए हमारे पहले से स्थापित भारत भर में फैले तंत्र का इस्तेमाल करेंगे। संगठित फर्नीचर सेगमेंट 35 फीसदी सीएजीआर की दर से बढ़ने का अनुमान है। वर्तमान में यह सेगमेंट बिखरा हुआ है व बाजार के 70 फीसदी हिस्से पर असंगठित उद्योग का कब्जा है। इसमें लकड़ी, स्टेनलैस स्टील व प्लास्टिक से बने मॉड्यूूलर फर्नीचर शामिल हैं।

उद्योग सूत्रों के अनुसार इस बाजार का आकार करीब 81,000 करोड़ है। प्लास्टिक मोल्डेड फर्नीचर के नाम से पुकारे जाने वाला प्लास्टिक फर्नीचर लकड़ी व स्टेनलैस स्टील की तुलना में जेब पर हल्का पड़ने यानी पैसों के मायने में बेहतर वहनीयता के कारण अपने आकार में क्रमिक इजाफा कर रहा है।


सभी अपडेट के लिए हमें Facebook और Twitter पर फ़ॉलो करें

 

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Jaipur 3715650576162601368
item