साढ़े नौ करोड़ रुपए की अघोषित आय उजागर
बीकानेर। आयकर विभाग की श्रीगंगानगर और बीकानेर के लूणकरनसर में विभिन्न व्यवसायियों के प्रतिष्ठानों में सर्वे की कार्रवाई में आज नौ करोड 4...
आयकर विभाग के आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक गंगानगर में एमएनजी व्यवसायिक समूह ने सात करोड़ और वस्त्र व्यवसायी तरसेम कुमार एंड कंपनी के संचालकों ने 80 लाख रुपए की कर योग्य राशि समर्पित की।
सूत्रों के मुताबिक बीकानेर जिले के लूणकरनसर में सर्वे के बाद आढत और संपत्ति लेन-देन का कारोबार करने वाले दो व्यवसायियों ने एक करोड 60 लाख रुपए की अघोषित आय समर्पित की। सूत्रों ने बताया कि इनके यहां कल सर्वे की कार्रवाई शुरू की गई थी। सूत्रों ने बताया कि ये कारोबारी आय की तुलना में काफी कम आय दर्शा रहे थे।