जिला उपायुक्त के आश्वासन के बाद टला श्रम अधिकार सम्मेलन

Maruti workers, Honda Tapokara, Honda Fectory Tapukada, भिवाड़ी, टपूकड़ा इंडस्ट्रीज एरिया, होंडा मोटरसाइकिल-स्कूटर कंपनी, मजदूरों के विवाद
गुड़गांव। भिवाड़ी के नजदीक स्थित टपूकड़ा इंडस्ट्रीज एरिया में होंडा मोटरसाइकिल-स्कूटर कंपनी और मजदूरों के विवाद के मामले को लेकर शनिवार को जिला उपायुक्त टीएल सत्यप्रकाश के साथ 13 सदस्यीय ट्रेड यूनियन कमेटी की बैठक आयोजित की गई, जिसमें श्रमिकों के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई।

बैठक में जिला उपायुक्त ने श्रमिक संगठनों से कहा कि वे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आयोजित हैपेनिंग हरियाणा कार्यक्रम के मद्देनजर रविवार को होने वाले श्रम अधिकार सम्मेलन को कुछ दिनों के लिए टाल दें, जिसके बाद श्रमिकों ने अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम की महता को समझते हुए सम्मेलन को कुछ दिनों के लिए टाल दिया।

जिला उपायुक्त ने कहा कि जिले में धारा 144 लगी हुई है, ऐसे में लोगों व श्रमिकों को भी परेशानी होगी। उपायुक्त ने श्रमिक संगठनों को आश्वासन दिया कि वे श्रमिकों के हर मुद्दे को सलझाने को वे स्वयं विशेष पहल करेंगे।

13 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल के नेता कुलदीप जाघू ने कहा कि श्रमिकों के साथ श्रम विभाग की दूरी से समस्याएं बढ रही हैं। श्रमिकों की तमाम समस्याओं पर श्रम विभाग ध्यान नहीं दे रहा है। श्रम विभाग, कंपनी प्रबंधन और श्रमिक यूनियन के बीच हमेशा बैठक होनी चाहिए, जिससे की समय पर समस्याओं का समाधान निकाला जाए, लेकिन ऐसा नहीं होता है, जिससे परेशानी बढ़ जा रही है।

जिला उपायुक्त ने आश्वसान दिया कि वे लगातार बैठक कराने की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। हीरो कोर्प, होंडा व अन्य के सामूहिक मांग पत्र पर विचार किया जाएगा। रूप पुलिमर, मेट्रो ओर्ट्म, आर्कोटेक अक्साईड, ब्रिज स्टोन आदि पर भी बातचीत हुई ।

बैठक में एचसीएच नरहरि बांगड़, कुलदीप जाघूँ, अनिल पंवार, रामकुमार, पवन कुमार, जसपाल राणा, सुरेश गौड़, महावीर त्यागी, दीपक मेहला, सुरेश यादव, गोविन्द बहेरा समेत कई सदस्य शामिल थे।

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Rajasthan 8753926453513506435
item