त्यौहार भारतीय संस्कृति के प्रतीक : सीमा पाठक

अजमेर। त्यौहार हमारी भारतीय संस्कृति का प्रतीक होते है ,जो आपस में मेलजोल बढ़ाने के साथ साथ एकरूपता में बांधे रखते है, जिसमे महिलाओ की तो हर त्यौहार में विशेष् भूमिका होती है, उनके बिना हर उत्सव अधूरा है। उक्त उद्दगार लॉयनेस क्लब की संभागीय अध्यक्ष सीमा पाठक ने रविवार को वृन्दावन गार्डन में आयोजित लॉयनेस क्लब अजमेर सर्व उमंग के  होली मिलान समारोह के अवसर पर कहे ।हमारे दिल और दिमाग में भी उत्साह और उमंग भरता है।

समारोह की विशिष्ठ अतिथि नगर निगम के महापौर धर्मेन्द्र गहलोत की पत्नी हेमा गहलोत ने कहा कि होली का त्यौहार विभिन्न रंगो की तरह हमारे दिल और दिमाग में उत्साह एवम् उमंग भरता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता क्लब अध्यक्ष आभा गांधी ने की। इससे पूर्व अतिथियों ने मलविन् जोन्स की तस्वीर पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। ललिता फतेहपुरिया ने अतिथियों को माला एवम् प्रभा गुप्ता ने चुनरी ओढ़ाकर कर स्वागत किया। रेखा बंसल ने ध्वज वंदना की ।

सह सचिव शंकुतला मित्तल ने सचिवीय प्रतिवेदन प्रस्तुत किया । सर्वप्रथम रितु गर्ग ने होलिया में उड़े रे गुलाल...पर नृत्य पेश किया । लॉयनेस क्लब अजमेर की अध्यक्ष प्रमिला राठोड़ ने हास्य मारवाड़ी कविता सुनाकर सबको हंसने पर मजबूर कर दिया । ललिता एवम् वर्षिका टाक ने होली खेले कान्हा...भजन गाकर सबको रिझाया । आभा गांधी ने मन की बात की तर्ज़ पर "मन की भड़ास" निकाली।

अतिथियों ने भी अपनी रचनाये सुनाकर अपने को इस माहौल में रमा लिया। तत्पश्चात सभी को होली टाइटल दिए गए जिसे सुनकर कोई अपनी हंसी नहीं रोक पाये। मंच संचालन ज्योत्सना मित्तल ने किया। अंत में कोषाध्यक्ष इंदु टाक ने सभी का आभार व्यक्त किया। समारोह में स्वीटी,चैरी,छवि,श्रुति,पारुल ने साजसज्जा आदि में सहयोग किया।

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Ajmer 6548724255123970943
item