महिला दिवस पर किया महिलाओं का सम्मान

Womans Day, महिला दिवस
अजमेर। आत्मविश्वास से भरपूर महिलाएँ जो बेटियो, कन्याओ और छात्राओं के लिए मार्गदर्शन प्रदान करती है ,चाहे वह पढाई हो,रोजगार हो,न्याय हो या फिर समानता के अधिकार की बात हो ,उनको सम्मानित करना सकल महिलाओ के लिए सम्मानीय है। उक्त उद्दगार अंतराष्ट्रीय महिला दिवस की पूर्व संध्या पर लॉयनेस क्लब अजमेर सर्व उमंग द्वारा आयोजित महिला सम्मान समारोह में हेमा गहलोत ने मुख्य अतिथि के रूप में कहे।  

समारोह की अध्यक्षता करते हुए लॉयनेस आभा गांधी ने क्लब के द्वारा किये जा रहे "बेटीबचाओ-बेटी पढ़ाओ" अभियान की मशाल को और आगे ले जाने की जरुरत पर बल दिया। उन्होंने कहा कि एक कन्या को पढ़ाने या शिक्षित करने का मतलब एक परिवार को,एक भविष्य को शिक्षित करना है। 

कार्यक्रम संयोजक ज्योत्सना मित्तल ने बताया कि समारोह में महिलाओ के विकास के लिए किसी न किसी  रूप में कार्य कर योगदान देने वाली छः महिलाओ का सम्मान किया गया। मुख्य अतिथि ने सभी को माला पहना कर स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। अंत में ललिता फतेहपुरिया ने सभी का आभार व्यक्त किया । 

ये हुए सम्मानित : शंकुतला मित्तल, प्रमिला राठौड़, इंदु टाक, रेखा बंसल, प्रभा गुप्ता, रितु गर्ग।
इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Ajmer 7839038887103318553
item