ओलावृष्टि से नष्ट हुई फसलों का जायजा लेने पहुंचा प्रशासन

mp gajendra singh shekhawat, Pokhran, hailstorms in pokhran, पोकरण, सांसद गजेन्द्र सिंह शेखावत, ओलावृष्टि, नष्ट हुई फसल
पोकरण। क्षेत्र के लोहारकी, बरड़ाना, छायण, दिधु, सादा, राठौड़ा के साथ साथ आस-पास की ढाणियों में शुक्रवार की दोपहर को हुई भारी ओलावृष्टि के कारण खराब हुई करोड़ों रुपए की फसल का जनप्रतिनिधियों सहित प्रशासनिक अधिकारियों ने जायजा लिया।

शनिवार को सांसद गजेन्द्र सिंह शेखावत, भाजपा जिलाध्यक्ष जुगलकिशोर व्यास, जिला महामंत्री चिरंजीलाल, पूर्व विधायक सांगसिंह भाटी, सांकड़ा मंडल अध्यक्ष नारायणसिंह तंवर सहित प्रशासनिक अधिकारियों में जिला कलेक्टर विश्वमोहन शर्मा, नरेन्द्रपालसिंह शेखावत व तहसीलदार नारायणगिरी ने ओलावृष्टि से नष्ट हुई फसल का जायजा लिया।

जनप्रतिनिधियों तथा प्रशासनिक अधिकारियों ने शनिवार को ग्रामीण क्षेत्रों में बैठकें लेकर सरसों, जीरा, रायड़ा, ईसब, मेथी, गेहूं व अरंडी की फसलों के बारे में विस्तृत जानकारी ली। इस दौरान किसानों ने प्रशासनिक अधिकारियों तथा सांसद व अन्य जनप्रतिनिधियों के समक्ष ओलावृष्टि से हुए नुकसान के बारे में विस्तृत जानकारी दी।

किसानों ने की केसीसी व बिजली बिल माफ करने की मांग

किसानों ने सांसद गजेन्द्रसिंह तथा जिला कलेक्टर विश्वमोहन शर्मा के समक्ष अपनी समस्या रखी। ग्रामीणों ने बताया कि ओलावृष्टि के कारण खेतों में खड़ी पूरी फसलें नष्ट हो गई है, जिसके कारण किसानों को करोड़ों रुपए का नुकसान उठाना पड़ रहा है। उन्होंने सांसद के समक्ष केसीसी माफ करने तथा बिजली के बिलों को माफ करने की मांग रखी।

सांसद ने विधानसभा में मुद्दा उठाने का दिया आश्वासन

लोहारकी, छायण, सादा, राठौड़ा, दिधु, बरड़ाना में हुई ओलावृष्टि से हुए किसानों को करोड़ों नुकसान को लेकर सांसद गजेन्द्रसिंह शेखावत ने विधानसभा में इस मुद्दे को उठाने तथा किसानों की मांगों को विधानसभा में रखने का आश्वासन दिया।

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Rajasthan 6823391963084734948
item