परेश रावल के साथ फिल्में करने से डरती हैं उनकी पत्नी

Paresh Rawal, Swaroop Sampat, paresh rawal wife, Ki or Ka, परेश रावल, स्वरूप संपत, परेश रावल की पत्नी, की और का
मुंबई। बॉलीवुड में कई सितारे ऐसे हैं जो अपने जीवनसाथी के साथ फिल्म में काम करना सहज समझते हैं, तो कई सितारे ऐसे भी हैं, जो अपनी साथी के साथ फ़िल्में करने से डरते हैं। इन्ही में से एक है बॉलीवुड अभिनेता परेश रावल की पत्नी स्वरूप संपत, जो खुद भी एक अभिनेत्री है। उनका कहना है कि वह अपने पति अभिनेता परेश रावल के साथ फिल्मों में काम करने से डरती हैं।

अभिनेत्री स्वरूप संपत ने कहा कि हम थिएटर में साथ काम करते हैं, लेकिन जहां तक फिल्मों का सवाल है, मैं उनके साथ काम करने से डरती हूं। परेश अपने काम को लेकर बेहद गंभीर हैं और दूसरी तरफ मैं बेहद बेफिक्र हूं।”

उन्होंने कहा, “इसके अलावा हमें साथ काम करने के लिए कोई मजेदार कहानी भी चाहिए और यह भूमिका चुनौतीपूर्ण होनी चाहिए।” स्वरूप की आगामी फिल्म आर. बाल्की के निर्देशन में बन रही ‘की और का’ है। मुझे खुशी है कि मुझे उनके साथ काम करने का मौका मिला।

उन्होंने कहा, “बाल्की के साथ काम करना मजेदार है। मुझे खुशी है कि मुझे उनके साथ काम करने का मौका मिला। मुझे नहीं पता था कि परेश मेरा काम देखकर क्या कहेंगे, लेकिन जब उन्होंने फिल्म का प्रोमो देखने के बाद कहा कि तुमने काफी अच्छा काम किया है और यह एक बड़ी राहत थी।”

‘की और का’ में अभिनेता अर्जुन कपूर और अभिनेत्री करीना कपूर खान प्रमुख भूमिकाओं में हैं और अर्जुन इसमें एक हाउस हसबैंड की भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म एक अप्रैल को रिलीज होगी।

 

First Published on Saturday, March 5, 2016 at 2:04 PM

 

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Entertainment 2860995174841478698
item