मंदिर मामले को लेकर अब जयपुर बंद की तैयारी!
सूत्रों के मुताबिक विहिप पहले ही प्रदेश स्तर के आंदोलन की हिमायत कर चुका है, तो मंदिर मामले में सरकार की स्पष्ट रुख नहीं होने से सरकार और संघ के बीच टकराव के हालात बन चुके है। इस मुद्दे पर प्रदेश प्रभारी सहित बीजेपी के केन्द्रीय नेताअेां की समझाइश का असर नहीं हुआ है। जिन मांगों पर मंदिर बचाओ संघर्ष समिति अपना आंदोलन स्थगित करना चाहती है, उन मामलो में सरकार की ओर से अभी तक कोई सार्वजनिक बयान नहीं आया है।
सामाजिक न्याय मंत्री अरुण चतुर्वेदी की ओर से पूरा मामला बातचीत की प्रक्रिया के तहत बताया जा रहा है, लेकिन अब 7 दिनों के बाद मंदिर बचाओं संघर्ष समिति और धरोहर बचाओ संघर्ष समिति अब ओर समय देने के मूड में नहीं है और अब पिछली बार से बड़ा आंदोलन करने की तैयारी है। इसमें जयपुर बंद करने का आहवान भी इस बार हो सकता है।
इस बारे में मंदिर बचाओ संघर्ष समिति के भारत शर्मा का कहना है कि, "सरकार को 7 दिन का समय दिया था। आज ईद होने के कारण बैठक स्थगित की गई है, जो कल होगी। इसमें जनआंदोलन बनाकर कार्यक्रम को आगे बढ़ाया जाएगा। निश्चित रुप से पहले से भी बड़ा आंदोलन सामने आएगा, लेकिन खास बात ये होगी कि वह जनसहयोग से किया जाएगा।