अनोखा शख्स, जिसने दान कर दी अपनी 20 हजार करोड़ की संपत्ति
दुनिया के सबसे अमीर लोगों में गिने जाने वाले सुल्तान तलाल ने कहा कि वो 32 बिलियन डॉलर यानी 20 हजार करोड़ रुपये की संपत्ति आने वाले सालों में जरूरमंद लोगों पर खर्च करेंगे। तलाल ने कहा है कि वो ये पैसा उन संस्थाओं को देंगे, जो जरूरतमंद लोगों की मदद करता है।
उन्होंने कहा कि उनकी इस संपत्ति का इस्तेमाल स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता लाने, बीमारियों को खत्म करने, स्कूल खोलने, अनाथालय बनाने, दूर-दराज के गांवों में बिजली पहुंचाने और महिला सशक्तीकरण जैसे काम किए जाएंगे।
उल्लेखनीय है कि इन्वेस्टमेंट फर्म किंगडम होल्डिंग कंपनी के चेयरमैन प्रिंस तलाल पहले भी कई बार इस तरह के दान कर चुके हैं। तलाल की कंपनी किंगडम होल्डिंग के पास फेसबुक, ऐपल समेत कई कंपनियों और बड़े होटेल्स के शेयर हैं। हलांकि उन्होंने इस बात ऐलान नहीं किया कि रकम कब चैरिटी में दी जाएगी, इसके लिए उन्होंने कोई तय वक्त नहीं दिया।
In English : Unique person who donated his property of 20 thousand crore