अब ग्लूकोन-डी की भी होगी जांच, पैकेट में मिले कीड़े

Glucon-D, Maggi Noodals, ग्लूकोन-डी, एनर्जी ड्रिंक, Anrgee drink
लखनऊ। मैगी नूडल्स को उत्तर प्रदेश से शुरू हुआ बवाल देशभर में फैलने के बाद अब एक बार फिर से उत्तर प्रदेश के ही बुलंदशहर में ग्लूकोन-डी एनर्जी ड्रिंक में कीड़े पाए गए हैं।

ग्लूकोन-डी में कीड़े मिलने के बाद खाद्य सुरक्षा विभाग एक बार फिर से भी हरकत में आया है और आनन-फानन में ग्लूकोनडी के सैंम्पल लिए हैं, जिसको जांच के लिए लखनऊ भेजा जाएगा।

दरअसल बुलंदशहर के चौक बाजार में एक परिवार ने ग्लूकोन-डी का आधा किलो का पैकेट खरीदा, जिस पर मैनुफैक्चरिंग डेट मार्च 2015 छपी थी। मार्च 2015 का बना ग्लूकोन-ड़ी पीने से परिवार में बच्चो को उल्टियों की शिकायत होने लगी, जिस पर उसने दुकानदार को दिखाया तो पैकट में कीड़े निकले।
इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

India 1602059787385345155
item