गैर अनुदानित कर्मचारियों का धरना सातवे दिन भी जारी

अजमेर। अजमेर में सावित्री कन्या महाविद्यालय के गैर अनुदानित कर्मचारियों का धरना मंगलवार को सातवे दिन भी जारी रहा। धरने के तहत जिला कल्केट्रेट के बाहर बैठे कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर विरोध जताया। कर्मचारी राज्य सेवा में लेकर नियमित करने की मांग कर रहे हैं।

आंदोलकारी कर्मचारियों ने बताया कि राज्यसेवा में समायोजन करने और बकाया 11 माह का वेतन की मांग पूरी करने के लिए धरना दिया जा रहा है। इसी कडी में मंगलवार को कर्मचारियों ने धरना स्थल पर कार्मिक अनशन शुरू कर दिया।

पहले दिन बनवारी लाल मारोठिया और शिवराज माली अनशन पर बैठे। आंदोलकारी कर्मचारियों की माने तो उनका आंदोलन उनकी मांगे नहीं माने जाने तक लगातार जारी रहेगा।


इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Ajmer 5206274084841446799
item