गैर अनुदानित कर्मचारियों का धरना सातवे दिन भी जारी
आंदोलकारी कर्मचारियों ने बताया कि राज्यसेवा में समायोजन करने और बकाया 11 माह का वेतन की मांग पूरी करने के लिए धरना दिया जा रहा है। इसी कडी में मंगलवार को कर्मचारियों ने धरना स्थल पर कार्मिक अनशन शुरू कर दिया।
पहले दिन बनवारी लाल मारोठिया और शिवराज माली अनशन पर बैठे। आंदोलकारी कर्मचारियों की माने तो उनका आंदोलन उनकी मांगे नहीं माने जाने तक लगातार जारी रहेगा।