राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सैकण्डरी) और प्रवेशिका परीक्षा का परिणाम बुधवार को
बोर्ड के अध्यक्ष प्रो. बी.एल. चौधरी ने बताया कि इस वर्ष माध्यमिक परीक्षा में कुल 11,06,357 और प्रवेशिका प्ररीक्षा में 8,745 परीक्षार्थी पंजीकृत किये गये। प्रो. चौधरी ने बताया कि बोर्ड का यह परिणाम बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध होगा।
बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि माध्यमिक परीक्षा 2015 की अंकतालिकाओं की प्रतिलिपि बोर्ड के संभाग मुख्यालयों पर स्थित विद्यार्थी सेवा केन्द्रों से गुरूवार से प्राप्त की जा सकेगी।