जुआरियों के खिलाफ चले अभियान में नौ गिरफ्तार

अजमेर।  पुलिस अधीक्षक के निर्देषानुसार अवैध जुआ सटटा के खिलाफ चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस थाना रामगंज को मुखबीर सूचना मिली कि ...

arrested, Arrests, Ajmer, Rajasthan news in hindi, अजमेर समाचार
अजमेर। पुलिस अधीक्षक के निर्देषानुसार अवैध जुआ सटटा के खिलाफ चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस थाना रामगंज को मुखबीर सूचना मिली कि कंचन नगर चौधरी फार्म हाउस के पास पर 4-5 व्यक्ति जुआ खेल रहे है जिस पर पुलिस थाना रामगंज ने मुताबिक मुखबीर इतला के कंचन नगर चौधरी फार्म हाउस के पास  पहुंचे जहां पर  पुलिस जाप्ते की मदद से जुआ खेल रहे पुष्पेन्द्र उर्फ राजू पुत्र रामेष्वर लाल नोगि रेगर ,रामप्रसाद पुत्र छीतरमल जाति रेगर ,रणजीत उर्फ कालू पुत्र श्री गणपत जाति रेगर, जीवराज पुत्र जंगलाराम जाति रेगर के कब्जे से जुआ पांच हजार नौ सौ अस्सी रूपये बरामद किये । मुल्जिमानो को 13 आरपीजीओ मे गिरफ्तार किया।

थाना रामगंज को मुखबीर के जरिए सूचना मिली कि पहाडगंज पांच दुकान के पास  पर 4-5 व्यक्ति जुआ खेल रहे है जिस पर थाना रामगंज पुलिस मय जाप्ता के रवाना होकर मुताबिक मुखबीर इतला के पहाडगंज पांच दुकान के पास पहुंचे जहां पर  पुलिस जाप्ते की मदद से जुआ खेल रहे धर्मेन्द्र पुत्र छगन लाल जाति जटिया,ताराचंद पुत्र राम लाल जटिया, नरेष पुत्र कन्हैया लाल जटिया, रमेष पुत्र वासुदेव जटिया के कब्जे से जुआ रकम 255 रूपये बरामद किये। मुल्जिमो को गिरफ्तार कर लिया।

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Ajmer 6326555833010709201
item