ईटीपी प्लांट के कीचड में दम घुटने से दो मजदूरों की मौत
बालोतरा। रिको इंड्रस्ट्रीज एरिया के तृतीय चरण में स्थित एक कारखाने में ईटीपी संचालन कंपनी के दो श्रमिकों की प्लांट के कीचड में दब घुटने स...
जानकारी के अनुसार सोमवार शाम करीब 5 बजे औद्योगिक क्षेत्र के मिलन मिल्स कारखाने में लगे ईटीपी (निजी ट्रीटमेंट प्लांट) की निर्माध एवं संचालन करने वाली जीरों डिस्चार्ज टेक्नोलोजी कोयम्बतूर कर्नाटक कंपनी के अधीन संचालन के लिए लगे श्रमिक ईटीपी प्लांट को साफ करने के लिए उपर लगे कीचड टैंक पर गए, जहां एक श्रमिक अंदर उतरा जिसका दम घूटकर तडपते देख उसके साथ खडा एक अन्य श्रमिक उसे बचाने के लिए अंदर उतरा। दोनो का ही दम घूटने से मौके पर ही मौत हो गई। आस-पास खड़े श्रमिको ने तत्काल उन्हें बाहर निकाला, लेकिन तब तक इनका दम टूट चूका था।
इसकी सूचना पुलिस को देकर दोनो श्रमिको को अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित किया। इसी कारखाने में ईटीपी पर कार्यरत श्रमिक से पुछताछ करने पर एक मृतक की शिनाख्त मनोजपाल 21 वर्ष पुत्र तेजपालसिंह निवासी ओरई जिला जालोन उतरप्रदेश के रूप में की गई, जबकि दूसरे मृतक की समाचार लिखे जाने तक शिनाख्त नहीं हो पाई। इस घटना की सूचना मिलने पर थाना प्रभारी सुखाराम विश्नोई मय दल मौके पर पहुंचे तथा सूर्यास्त होने से शवों को मोर्चरी में रखवाया।