चोरी-नकबजनी की वारदातों का खुलासा, पांच गिरफ्तार
https://khabarrn1.blogspot.com/2015/09/police-arrested-five-for-many-theft-cases.html
केकड़ी (अजमेर)। अजमेर जिले में केकड़ी उपखण्ड कर पुलिस थाना केकडी मे उपनिरीक्षक गोवर्धन लाल की टीम ने कार्रवाई करते हुए तलाश के दौरान चोरी-नकबजनी की वारदातों का खुलासा करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार किए गए पांचों आरोपी - अली पुत्र इकबाल मौहम्मद, दीदार अली पुत्र सुबराती, इंसाफ अली पुत्र इस्लाम शाह, शब्बीर पुत्र फतेह मौहम्मद और मोहसिन पुत्र हुसैन मौहम्मद केकड़ी के ही रहने वाले हैं। इनके गिरोह का मुखिया फिरोज निवासी भटटा बस्ती एवं आरीफ निवासी देवगाॅव फरार है।
पुछताछ में अभियुक्तों ने केकडी, सावर, विजयनगर, सरवाड, गुलाबपुरा, मालपुरा, देवली एवं टोडा में लगभग 20 वारदातें चोरी, नकबजनी की करना कबूल किया है। अभियुक्तों ने अपने साथियों के साथ ढाई साल पहले घण्टाघर के पास से एक दुकान से लेपटाॅप व नकदी चुराना, 2-3 महीने बाद ही जयपुर रोड स्थित पुर्णिमा टाईल्स केकडी की दुकान में घुसकर एक लंपटाॅप व गल्ले से छह हजार रूपये चुराना कबूल किया है।
इसके अतिरिक्त मालपुरा से एलसीडी, नकदी, जेवर चुराना तथा मण्डी रोड देवली से 43 हजार नकद चुराना, टोडारायसिंह स्थित पुराने बस स्टैण्ड के पास 48 हजार नकद चुराना, कृषि मण्डी केकडी से 33 हजार नकद चुराना, विजयनगर से रेलवे काॅलोनी स्थित मकान से 26 हजार एवं सावर से दो वारदातों में 1 लाख 60 हजार नकद एवं सोने चांदी के जेवरात चुराना स्वीकार किया है। इसके अतिरिक्त इन अभियुक्तों ने अपने साथियों के साथ अन्य 10-12 चोरी/नकबजनी की वारदातें स्वीकार की है।
गिरफ्तार किए गए पांचों आरोपी - अली पुत्र इकबाल मौहम्मद, दीदार अली पुत्र सुबराती, इंसाफ अली पुत्र इस्लाम शाह, शब्बीर पुत्र फतेह मौहम्मद और मोहसिन पुत्र हुसैन मौहम्मद केकड़ी के ही रहने वाले हैं। इनके गिरोह का मुखिया फिरोज निवासी भटटा बस्ती एवं आरीफ निवासी देवगाॅव फरार है।
पुछताछ में अभियुक्तों ने केकडी, सावर, विजयनगर, सरवाड, गुलाबपुरा, मालपुरा, देवली एवं टोडा में लगभग 20 वारदातें चोरी, नकबजनी की करना कबूल किया है। अभियुक्तों ने अपने साथियों के साथ ढाई साल पहले घण्टाघर के पास से एक दुकान से लेपटाॅप व नकदी चुराना, 2-3 महीने बाद ही जयपुर रोड स्थित पुर्णिमा टाईल्स केकडी की दुकान में घुसकर एक लंपटाॅप व गल्ले से छह हजार रूपये चुराना कबूल किया है।
इसके अतिरिक्त मालपुरा से एलसीडी, नकदी, जेवर चुराना तथा मण्डी रोड देवली से 43 हजार नकद चुराना, टोडारायसिंह स्थित पुराने बस स्टैण्ड के पास 48 हजार नकद चुराना, कृषि मण्डी केकडी से 33 हजार नकद चुराना, विजयनगर से रेलवे काॅलोनी स्थित मकान से 26 हजार एवं सावर से दो वारदातों में 1 लाख 60 हजार नकद एवं सोने चांदी के जेवरात चुराना स्वीकार किया है। इसके अतिरिक्त इन अभियुक्तों ने अपने साथियों के साथ अन्य 10-12 चोरी/नकबजनी की वारदातें स्वीकार की है।