संत बाबा होतूराम साहिब का वर्सी महोत्सव गुरुवार से

अजमेर। दांदूराम साहिब, 27, नगीना बाग स्थित जतोई दरबार में संत बाबा होतूराम साहिबजी का 56 वां वर्सी महोत्सव गुरुवार दिनांक 10 सितम्बर से 1...

अजमेर। दांदूराम साहिब, 27, नगीना बाग स्थित जतोई दरबार में संत बाबा होतूराम साहिबजी का 56 वां वर्सी महोत्सव गुरुवार दिनांक 10 सितम्बर से 12 सितम्बर तक तीन दिवसीय वर्सी उत्सव हर्षोल्लास से मनाया जायेगा।

दरबार के सेवाधारी फतनदास नें बताया कि इस अवसर पर गुरुवार दिनांक 10-9-2015 को प्रात 6 बजे से 8 बजे तक सुखमनी साहिब का पाठ व प्रात 10.00 बजे से अखंण्ड पाठ साहब प्रारंभ होगा एंव शबद कीर्तन का कार्यक्रम होगा सांय 7.00 बजे से सत्संग, शबद कीर्तन, आरती होगी। दिनांक 11 सितम्बर,2015 को भी सुबह 6 से 8 बजे तक सुखमनी साहिब का पाठ, आशादीवार तथा प्रातः 10 बजे से 12.00 बजे तक शबद कीर्तन आरती प्रार्थना होगी एंव शाम को 5 बजे से 8 बजे तक पूज्य लाल साहिब का बहिराणा साहिब होगा । दिनांक 12 सितम्बर, 2015 शनिवार को प्रातः 6 से 8 बजे तक सुखमनी साहब का पाठ व 10 बजे से श्री अखंण्ड पाठ साहिब का भोग, सत्संग, शबद कीर्तन होगें एंव दोपहर 12 बजे से आम भंण्डारा (लंगर) होगा एंव उसके बाद वर्सी महोत्सव कार्यक्रम की समाप्ति होगी। 
इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Ajmer 1400679122614364120
item