बर्फ की चादर से केदारनाथ मंदिर की खूबसूरती में आया निखार
केदारनाथ। केदारनाथ की खूबसूरती की जितनी तारीफ की जाए कम है, लेकिन बर्फबारी के बाद से ग्यारहवें ज्योतिर्लिंग केदारनाथ का नजारा और भी भव्य...
खूबसूरत फिजाओं और शांत वातावरण में नेहरू पर्वतारोहण संस्थान के कर्मचारियों और मजदूरों का जोश देखते ही बनता है। फिलहाल शीतकाल में कपाट बंद होने के बाद पंचकेदार गद्दी स्थल ओंकारेश्वर मंदिर खीमठ में बाबा केदार की पूजा हो रही है। कपाट बंद होने के बाद से यहां पूरा सन्नाटा पसरा हुआ है और कुछेक पुलिसकर्मी मंदिर की सुरक्षा में तैनात हैं। मंदिर के प्रांगण और चारों ओर फैली बर्फ की चादर ने मंदिर की खूबसूरती को और भी निखार दिया है।
मंदिर के आगे के भाग को छोड़कर सभी ओर अभी से दो फीट से अधिक बर्फ जमी हुई है। मंदाकिनी और सरस्वती नदी पर भी बर्फ की चादर बिछी हुई है। बर्फ के साथ दोनों नदियों का उद्गम स्थल खूबसूरत नजर आ रहा है। केदारनाथ में गत वर्ष आई आपदा के जख्मों को बर्फ ने अपनी चादर ओढ़ाकर ढक दिया है।
हाड कंपाने वाली ठंड के बावजूद निगम के र्कमचारी, मजदूर और पुलिसकर्मी यहां अपनी सेवाएं दे रहे हैं। इनकी हौसला-अफजाई के लिए स्वयं निगम के प्रिंसिपल कर्नल अजय कोठियाल भी पिछले कई दिनों से केदारपुरी में डेरा जमाए हुए हैं और काम पर नजर रख रह हैं।
कोठियाल ने बताया कि केदारपुरी में भले ही कड़ाके की ठंड हो लेकिन सभी लोग पूरी तन्मयता से काम में जुटे रहते हैं। निगम के सहयोगी बृजमोहन बिष्ट का कहना है कि सभी कर्मचारी और मजदूर पूरे जोश के साथ काम करते हैं और एक-दूसरे का सहयोग करते हैं। साथ ही रात्रि के समय भजन-कीर्तन और नाच-गाना चलता रहता है।
उत्तरकाशी में मोरी के कलाब गांव के नौजवान भी केदारपुरी में पुनर्निर्माण के काम में जुटे हुए हैं। सड़क मार्ग से 14 किमी दूर इस गांव की खबर एक अखबार में प्रकाशित होने के बाद निगम के प्रिंसिपल र्कनल अजय कोठियाल ने युवाओं को सेना में भर्ती के लिए प्रशिक्षण भी दिया। साथ ही यहां के युवाओं को रोजगार भी दिया है। युवा केदारपुरी में निगम के साथ काम कर रहे हैं।
कलाब गांव के राकेश राणा और सुरेश राणा ने बताया कि उनके गांव में सड़क नहीं होने से काफी दिक्कतें झेलनी पड़ती हैं। गांव में आठवीं कक्षा तक ही स्कूल है और आगे की पढ़ाई के लिए गांव से दूर जाना पड़ता है। उन्होंने बताया कि कर्नल कोठियाल की वजह से आज गांव के युवाओं को रोजगार मिला है।