मतदान सूचियों का शुध्दिकरण-प्रमाणीकरण राष्ट्रीय अभियान 12 को
अजमेर जिले के आम मतदाताओं से आग्रह किया गया है कि वे अपने आधार कार्ड नंम्बर को मतदाता फोटो पहचान-पत्र के साथ जोड़ने की कार्यवाही में अपनी भूमिका का निर्वहन करें। साथ ही पूर्व निरीक्षण अवधि 2015 में जिन मतदाताओं द्वारा नाम जुड़वाये गये थे, उनके मतदान पहचान पत्र तैयार हो गये हैं। जिनका वितरण बीएलओ के माध्यम से किया जा रहा है। ऐसे मतदाता अपना पहचान पत्र बीएलओ से सम्पर्क कर प्राप्त कर सकते हैं।