अधिकारीयों का नागरिक अभिनन्दन 4 को

अजमेर । शहीद भगतसिंह उद्यान विकास समिति द्वारा आगामी 4 सितम्बर को नागिरक अभिनन्दन समारोह का आयोजन रखा गया हैं । समिति अध्यक्ष राजेंद्र गा...

अजमेर । शहीद भगतसिंह उद्यान विकास समिति द्वारा आगामी 4 सितम्बर को नागिरक अभिनन्दन समारोह का आयोजन रखा गया हैं । समिति अध्यक्ष राजेंद्र गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि अजमेर में राज्य स्तरीय स्वाधीनता दिवस समारोह के सफल आयोजन एवं विकास कार्यो की सौगात पर   जिला कलेक्टर गौरव गोयल, जिला पुलिस अधीक्षक नितिनदीप ब्लग्गन, ए डी ए अध्यक्ष शिवशंकर हेड़ा, नगर निगम महापौर धर्मेन्द्र गहलोत सहित विभिन्न विभागों के प्रमख अधिकारी कर्मचारियो का अभिनन्दन किया जायेगा । 


संभागीय आयुक्त एच. एस. मीना एवं पुलिस महानिरीक्षक मालिनी अग्रवाल विशेष आमंत्रित अतिथि होंगे । समारोह की अध्यक्षता शकुंतला मित्तल करेंगी ।सी.ए. अजीत अग्रवाल ने बताया कि समारोह में अजमेर शहर की प्रमुख कॉलोनियों की विकास समितियां, सामाजिक संघटन,संस्थाएं ,व्यापारिक मंडल,कर्मचारी संघ सहित अनेक संस्थाओ की और से अभिनन्दन किया जायेगा । समारोह को भव्य बनाने के लिए उपरोक्त संस्थाओ के प्रतिनिधि शामिल होंगे । अतिथियों को अभिनन्दन ताम्र पत्र भेट ,पुष्प वर्षा,माल्यार्पण,नगाड़ा वादन ,बेंड वादन,राजस्थानी नृत्य व् गीत सहित कई कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे । प्रेस कॉन्फ्रेंस में समिति के उपाध्यक्ष प्रकाश सांखला ने बताया कि समारोह सांय 6.30 बजे वैशाली नगर स्थित शहीद भगत सिंह उद्यान में आयोजित होगा ।
इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Ajmer 1133243850633508848
item