हंगामे के साथ शुरू हुआ राजस्थान विधानसभा का मानसून सत्र, शुक्रवार को पारित होगा जीएसटी बिल
https://khabarrn1.blogspot.com/2016/09/monsoon-session-of-Rajasthan-assembly-began-with-uproar.html
जयपुर। राजस्थान विधानसभा का आज से शुरू हुए मानसून सत्र का आगाज हंगामे के साथ हुआ, जिसमें सदन की कार्रवाई शुरू होते ही विपक्ष के विधायकों की ओर से हाल ही में हिंगोनिया गौशाला में हुई गायों की मौत के मामले को लेकर सरकार पर जमकर निशाने साधे। इसके साथ ही फरार गैंगस्टर आनंदपाल सिंह पकड़ पाने में अभी तक असफलता को लेकर भी सरकार को घेरने का प्रयास किया।
विपक्ष की ओर से सरकार को घेरने के लिए कई मुद्दे उठाने की कोशिश की गई, लेकिन विधानसभा अध्यक्ष ने विपक्ष को इस बात की अनुमति नहीं दी। इसके बावजूद भी नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी बोलते रहे, जिसे लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच तीखी नोकझोंक हुई।
सत्तापक्ष और विपक्ष के बीच चल रहे हंगामे के बीच ही विधानसभा सचिव ने सदन में राज्यपाल से मंजूरी मिलने वाले विधेयकों की जानकारी दी। हंगामे के बीच ही जीएसटी बिल को सदन में पेश करने की सूचना दी गई। इसके पश्चात दिवंगत नेताओं को शोकाभिव्यक्ति के वक्त हंगामा बंद हुआ। शोकाभिव्यक्ति के बाद सदन की कार्यवाही कल तक के किए स्थगित कर दी गई।
Keywords : Rajasthan Vidhan Sabha, Rajasthan Assembly, Monsoon Session, GST Bill, Jaipur
विपक्ष की ओर से सरकार को घेरने के लिए कई मुद्दे उठाने की कोशिश की गई, लेकिन विधानसभा अध्यक्ष ने विपक्ष को इस बात की अनुमति नहीं दी। इसके बावजूद भी नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी बोलते रहे, जिसे लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच तीखी नोकझोंक हुई।
सत्तापक्ष और विपक्ष के बीच चल रहे हंगामे के बीच ही विधानसभा सचिव ने सदन में राज्यपाल से मंजूरी मिलने वाले विधेयकों की जानकारी दी। हंगामे के बीच ही जीएसटी बिल को सदन में पेश करने की सूचना दी गई। इसके पश्चात दिवंगत नेताओं को शोकाभिव्यक्ति के वक्त हंगामा बंद हुआ। शोकाभिव्यक्ति के बाद सदन की कार्यवाही कल तक के किए स्थगित कर दी गई।
शुक्रवार को पारित होगा जीएसटी बिल
राजस्थान विधानसभा में मानसून सत्र के दूसरे दिन यानि शुक्रवार को जीएसटी बिल पारित किया जाएगा, जिसके साथ ही राजस्थान जीएसटी बिल करने वाला 17वां राज्य बन जाएगा। गौरतलब है कि वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) संविधान संशोधन विधेयक को गुरुवार को ओडिशा में मंजूरी दे दी गई है, जिसके साथ ही ओडिशा जीएसटी बिल को मंजूरी देने वाला 16वां राज्य बन गया है।Keywords : Rajasthan Vidhan Sabha, Rajasthan Assembly, Monsoon Session, GST Bill, Jaipur