बैंकों में रहा देशव्यापी बंद, प्रदेश के साढ़े 3 हजार बैंक प्रभावित
https://khabarrn1.blogspot.com/2016/09/nationwide-closed-of-banks-will-remain-on-friday.html
जयपुर। अपनी विभिन्न मांगों के समर्थन में शुक्रवार को देशभर के बैंकों में हड़ताल रहेगी, जिसके चलते प्रदेश के करीब साढ़े 3 हजार बैंक बंद रहेंगे। इस दौरान बैंकों से सम्बंधित कामकाज पूरी तरह से ठप रहेगा और बैंकों में पब्लिक काउंटर नहीं खुलेंगे। साथ ही मुद्रा का कोई लेनदेन नहीं हो सकेगा।
जानकारी के अनुसार विभिन्न केंद्रीय श्रमिक संगठनों, नाबार्ड, बीमा सहित सभी राष्ट्रीयकृत बैंक, सहकारी एवं ग्रामीण बैंकों की कल होने वाली राष्ट्रव्यापी हड़ताल के साथ पूरे देश में रिज़र्व बैंककर्मी भी हड़ताल पर रहेंगे। प्रदेश की 3,500 बैंक शाखाओं के लगभग 25,000 कर्मचारी हड़ताल में शामिल होंगे, जिसमें सफाई कर्मचारी से लेकर सहायक महाप्रबंधक स्तर के अधिकारी शामिल हैं।
बैंककर्मियों के अनुसार FSLRC की सिफ़ारिशों को निरस्त करना, 2012 के बाद नए अधिकारियों व कर्मचारियों की APF की मांग को शीघ्र पूरा करना, रिज़र्व बैंक की स्वायत्ता बरकरार रखना, सार्वजनिक क्षेत्र की इकाइयों का निजीकरण बंद करना, ठेकेदारी प्रथा को समाप्त करना, रिज़र्व बैंक के कार्यों की आउटसोर्सिंग बंद करना, बेतहाशा बढ़ती हुई महंगाई को नियंत्रित करना, न्यूनतम मजदूरी 18 हजार रुपए करना, श्रम क़ानूनों को कड़ाई से लागू कराने जैसी मांगो को लेकर हडताल पर रहेंगे।
Keywords : Banks, Strike, Banks Strike, Nationwide Sttrike, Banks Closed
जानकारी के अनुसार विभिन्न केंद्रीय श्रमिक संगठनों, नाबार्ड, बीमा सहित सभी राष्ट्रीयकृत बैंक, सहकारी एवं ग्रामीण बैंकों की कल होने वाली राष्ट्रव्यापी हड़ताल के साथ पूरे देश में रिज़र्व बैंककर्मी भी हड़ताल पर रहेंगे। प्रदेश की 3,500 बैंक शाखाओं के लगभग 25,000 कर्मचारी हड़ताल में शामिल होंगे, जिसमें सफाई कर्मचारी से लेकर सहायक महाप्रबंधक स्तर के अधिकारी शामिल हैं।
बैंककर्मियों के अनुसार FSLRC की सिफ़ारिशों को निरस्त करना, 2012 के बाद नए अधिकारियों व कर्मचारियों की APF की मांग को शीघ्र पूरा करना, रिज़र्व बैंक की स्वायत्ता बरकरार रखना, सार्वजनिक क्षेत्र की इकाइयों का निजीकरण बंद करना, ठेकेदारी प्रथा को समाप्त करना, रिज़र्व बैंक के कार्यों की आउटसोर्सिंग बंद करना, बेतहाशा बढ़ती हुई महंगाई को नियंत्रित करना, न्यूनतम मजदूरी 18 हजार रुपए करना, श्रम क़ानूनों को कड़ाई से लागू कराने जैसी मांगो को लेकर हडताल पर रहेंगे।
Keywords : Banks, Strike, Banks Strike, Nationwide Sttrike, Banks Closed