विशेष बच्चों के साथ मनाया जन्मदिन

अजमेर । लायंस क्लब अजमेर उमंग द्वारा सेवा सप्ताह के तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है ।क्लब सचिव इंदु टांक ने बताया कि इसी क्र...

अजमेर । लायंस क्लब अजमेर उमंग द्वारा सेवा सप्ताह के तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है ।क्लब सचिव इंदु टांक ने बताया कि इसी क्रम में प्रान्त के युवा एवं उत्साही उप प्रांतपाल  लायन सतीश बंसल के जन्मदिन पर मंगलवार को  सुभदा स्पेशल स्कूल, बी. के.कौल नगर में  बच्चो को बिस्कुट, वेफर्स, स्टेशनरी, आदि अशोक टांक द्वारा दिए गए । क्लब सदस्यो द्वारा विशेष बच्चो के साथ बिभिन्न गेम्स, खेल कूद ,गाना बजाना आदि से मनोरंजन के साथ साथ उनका उत्साहवर्धन किया गया । 


क्लब अध्यक्ष आभा गांधी के अनुसार इस अवसर पर मुख्य अतिथि राजस्थान लोक सेवा आयोग के मीडिया एडवाइजर प्यारे मोहन त्रिपाठी एवं क्षेत्रीय पार्षद महेंद्र जैन मित्तल थे। विशेष बच्चो ने अतिथियों का तिलक लगा कर माल्यार्पण कर स्वागत किया ।  इस अवसर पर लायन राजेंद्र गांधी द्वारा एक जरूरतमंद बच्चे की छमाही  फीस 4000/- दिए गए । कार्यक्रम मेंअशोक टांक, राजेंद्र गांधी,इंदु टांक,गौरव माथुर, ईश्वर,रानी,हितेश सहित अन्य उपस्थित थे । स्कूल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अपूर्वा सेन ने सभी का आभार व्यक्त किया ।
इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Ajmer 6173016548152237659
item