राजस्थान यूनिवर्सिटी में निर्दलीय अंकित धायल बने छात्रसंघ अध्यक्ष, तीन सीटों पर एबीवीपी का कब्जा

Rajasthan University, Students Election, Ankit Dhayal, Rajasthan School of Arts, Maharaja Collage, Maharani Collage, Commerce Collage, SSG Pareek Collage
जयपुर। राजस्थान यूनिवर्सिटी में आज हुए छात्रसंघ चुनाव के बाद चुनाव परिणामों के लिए चार बार रिकाउंटिंग व रिटोटलिंग की गई, जिसके बाद निर्दलीय एवं एबीवीपी के ही बागी उम्मीदवार अंकित धायल की अध्यक्ष पद पर जीत की घोषणा की गई। अंकित ने एबीवीपी के अखिलेश पारीक को 36 वोटों से हराया। शेष तीन सीटों पर एबीवीपी ने जीत दर्ज कराई है। वहीं एनएसयूआई का यहां पूरी तरह से सूपड़ा साफ हो गया है।

एबीवीपी ने एनएसयूआई को इस बार पटखनी देते हुए तीन पदों पर जीत दर्ज जरूर की, लेकिन प्रमुख अध्यक्ष पद पर निर्दलीय अंकित धायल की जीत हुई। शुरूआती चुनावी नतीजों में एबीवीपी के अखिलेश पारीक लगातार आगे चल रहे थे, लेकिन अंतिम समय में 36 के आंकड़े में फंस गए। 

राजस्थान यूनिवर्सिटी में इस प्रकार से रहे परिणाम :

अध्यक्ष : अंकित धायल, निर्दलीय
उपाध्यक्ष : सुजाता मीणा, एबीवीपी
महासचिव : मोहन यादव, एबीवीपी
संयुक्त सचिव : मनीष चौधरी, एबीवीपी

राजस्थान स्कूल ऑफ आर्ट्स :

अध्यक्ष : वीरेंद्र प्रताप माेडियाला
उपाध्यक्ष : हिम्मत गायरी
महासचिव : अनिरुद्ध
संयुक्त सचिव : शेफाली

महाराजा कॉलेज :

अध्यक्ष : गीतांशु चौधरी
महासचिव : राजवीर सिंह
उपाध्यक्ष : मनीष शर्मा
संयुक्त सचिव : जयप्रकाश शर्मा

महारानी कॉलेज

अध्यक्ष : संध्या सुथार
महासचिव : बीना शर्मा
उपाध्यक्ष : अलका मीणा
संयुक्त सचिव : ज्योति तिवारी

कॉमर्स कॉलेज जयपुर

अध्यक्ष : लोकेश प्रताप भाकर
उपाध्यक्ष : सुनील सैनी
महासचिव : विकास कुमार बैरवा
संयुक्त सचिव : पवन डाबोरिया

एसएसजी पारीक गर्ल्स पीजी कॉलेज

अध्यक्ष : सलमा बानो
उपाध्यक्ष : चारुल शर्मा
महासचिव : चंचल शर्मा
संयुक्त सचिव : कविता जादौन



Keywords : Rajasthan University, Students Election, Ankit Dhayal, Rajasthan School of Arts, Maharaja Collage, Maharani Collage, Commerce Collage, SSG Pareek Collage

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Rajasthan 8411715322031123542
item