दलित होने खामियाजा भुगतना पड़ रहा है, सेक्स टेप मेरे खिलाफ साजिश : संदीप कुमार

Sandeep Kumar, AAP, Aam Aadmi Party, Arvind Kejriwal, Sex CD, AAP Minister Video, Sandeep Kumar Video
नई दिल्ली। दिल्ली सरकार में महिला एवं बाल कल्याण मंत्री संदीप कुमार की कथित तौर पर एक आपत्तिजनक सीडी के सामने आने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा उन्हें हटाए जाने को लेकर अपनी सफाई देते हुए पूर्व मंत्री संदीप कुमार ने कहा कि दलित होने के कारण उन्हें निशाना बनाया जा रहा है। दलित होने के कारण ही उन्हें इसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है और आपत्तिजनक वीडियो को उन्होंने अपने खिलाफ साजिश बताया है।

संदीप कुमार ने आज अपना बचाव करते हुए कहा कि उन्हें दलित होने के कारण निशाना बनाया जा रहा है। साथ ही उन्होंने कथित सेक्स टेप को उन्हें फंसाने के लिए 'साजिश' करार दिया। संदीप ने ट्वीट कर कहा, "मैं एक दलित हूं और इसकी सजा भुगत रहा हूं। मेरे खिलाफ साजिश की गई है।"


उन्होंने कहा, "पैसे की ताकत से मुझ जैसे लोगों पर कोई भी आरोप लगाना और कुछ भी साबित करना कोई बड़ी बात नहीं है।" संदीप ने कहा, "मेरे घर में बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर की प्रतिमा है और मैं दलितों के बारे में बातें करता हूं, इसलिए मुझे निशाना बनाया जा रहा है।"

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को यह कहकर उन्हें पद से बर्खास्त कर दिया था कि उन्हें उनके बारे में एक 'आपत्तिजनक' सीडी मिली है। उन्होंने यह भी कहा था कि सामाजिक जीवन में मर्यादा के साथ कोई समझौता नहीं किया जाएगा। गौरतलब है कि फरवरी 2015 में केजरीवाल सरकार के सत्ता में आने के बाद से संदीप तीसरे मंत्री हैं, जिन्हें केजरीवाल ने मंत्रिमंडल से बाहर कर दिया है।


Keywords : Sandeep Kumar, AAP, Aam Aadmi Party, Arvind Kejriwal, Sex CD, AAP Minister Video, Sandeep Kumar Video


इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

India 6720614748885921635
item