रिलायंस जियो का शानदार ऑफर : 250 रुपए की बजाय अब 50 रुपए में मिलेगा 1 जीबी डाटा
https://khabarrn1.blogspot.com/2016/09/Relinace-Jio-customers-to-get-1GB-data-in-just-50-rupees.html
मुबंई। देशभर में अपनी सेवाओं के वाणिज्यिक संचालन से पहले प्रिव्यू ऑफर के तहत रिलायंस जियो ने एक शानदार आॅफर पेश किया है। इसके तहत उपभोक्ताओं को 250 रुपए प्रति जीबी डाटा की बजाय अब जियो 50 रुपए प्रति जीबी (बेस रेट) पर डाटा उपलब्ध कराएगा।
रिलायंस इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष मुकेश अंबानी ने सभी अटकलों पर विराम लगाते हुए गुरुवार को कहा कि रिलायंस जियो का वाणिज्यिक संचालन 31 दिसंबर से शुरू हो जाएगा। कंपनी ने ग्राहकों को आर्कर्षित करने के लिए कई मुफ्त उपहारों की पेशकश की। कंपनी के 42वें वार्षिक आम बैठक को संबोधित करते हुए रिलायंस अध्यक्ष ने यह जानकारी दी।
अंबानी की मेजबानी में की गई इस पेशकश के तहत 5 सितंबर से शुरू होकर 31 दिसंबर तक जियो के एप बुटीक पर सभी सेवाएं मुफ्त में उपलब्ध रहेंगी। कहा गया है कि जियो मार्च, 2017 तक भारत की जनसंख्या के 90 फीसद तक पहुंच बना लेगा।
न्यू हैंडसेट्स (एलवाईएफ) की शुरुआत 2,999 रुपये से होगी। रोमिंग शुल्क नहीं लेगेंगे। साथ ही दूसरे संचालकों की 250 रुपये प्रति जीबी डाटा की बजाय जियो 50 रुपये प्रति जीबी (बेस रेट) पर डाटा उपलब्ध कराएगा।
Keywords : Reliance Jio, Jio Preview Offer, Relinace Jio Offer, Mukesh Ambani
रिलायंस इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष मुकेश अंबानी ने सभी अटकलों पर विराम लगाते हुए गुरुवार को कहा कि रिलायंस जियो का वाणिज्यिक संचालन 31 दिसंबर से शुरू हो जाएगा। कंपनी ने ग्राहकों को आर्कर्षित करने के लिए कई मुफ्त उपहारों की पेशकश की। कंपनी के 42वें वार्षिक आम बैठक को संबोधित करते हुए रिलायंस अध्यक्ष ने यह जानकारी दी।
अंबानी की मेजबानी में की गई इस पेशकश के तहत 5 सितंबर से शुरू होकर 31 दिसंबर तक जियो के एप बुटीक पर सभी सेवाएं मुफ्त में उपलब्ध रहेंगी। कहा गया है कि जियो मार्च, 2017 तक भारत की जनसंख्या के 90 फीसद तक पहुंच बना लेगा।
न्यू हैंडसेट्स (एलवाईएफ) की शुरुआत 2,999 रुपये से होगी। रोमिंग शुल्क नहीं लेगेंगे। साथ ही दूसरे संचालकों की 250 रुपये प्रति जीबी डाटा की बजाय जियो 50 रुपये प्रति जीबी (बेस रेट) पर डाटा उपलब्ध कराएगा।
Keywords : Reliance Jio, Jio Preview Offer, Relinace Jio Offer, Mukesh Ambani